गोवा से भोपाल के लिए शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, वर्किंग शुरू और स्लॉट भी ले लिया

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
गोवा से भोपाल के लिए शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, वर्किंग शुरू और स्लॉट भी ले लिया

BHOPAL. गोवा से भोपाल के लिए जल्द नई फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके अलावा इंडिगो भी बंद हो चुकी कोलकाता फ्लाइट को फिर से शुरू करने के साथ ही पुणे से भोपाल के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इन फ्लाइट्स के लिए वर्किंग भी शुरू कर दी है और स्लॉट भी ले लिया है। दरअसल हाल ही में गोवा में मोपा एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी। इंडिगो की टीम भी वहां पहुंची थी।



मेट्रो सिटीज समेत कुछ शहरों के लिए फ्लाइट्स होंगी शुरू



मोपा एयरपोर्ट पर मौजूद सुविधाओं को देखते हुए टीम ने मेट्रो सिटीज समेत कुछ शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की सहमति दी है। उसमें भोपाल भी शामिल किया गया है। राजा भोज एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि संभावना है कि यह फ्लाइट्स फरवरी के बाद ही शुरू होगी। 



ये खबर भी पढ़िए...



उमा भारती पहुंची सीएम हाउस, अब शराबबंदी को लेकर सरकार की नीति पर 5 दिन बाद करेंगी बात



भोपाल से कोलकाता के लिए चलेगी फ्लाइट्स



भोपाल से कोलकाता के लिए हर हफ्ते मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट चलाई जा सकती है। इसी तरह गोवा फ्लाइट को हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाया जा सकता है। हालांकि पुणे फ्लाइट के दिन और शेड्यूल तैयार करने की कवायद इस महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है। इंडिगो की मीडिया हेड प्रतीक्षा भाटिया के मुताबिक कंपनी जल्द ही गोवा, कोलकाता और पुणे समेत कुछ नई फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी कर रही है।


गोवा भोपाल इंडिगो फ्लाइट गोवा से भोपाल फ्लाइट goa bhopal indigo flight working started goa bhopal flight slot taken MP News goa bhopal indigo flight goa to bhopal flight एमपी न्यूज गोवा भोपाल इंडिगो फ्लाइट वर्किंग शुरू गोवा भोपाल फ्लाइट स्लॉट लिया