भोपाल. भोपाल में शुक्रवार को जूड़ा की हड़ताल खत्म हो गई है। जूनियर डॉक्टर्स (Junior doctors) अपनी मांगों को लेकर तीन दिन से हड़ताल कर रहे थे। दोपहर में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) डीन और कॉलेज काउंसिल से बातचीत के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है। कॉलेज मैनेजमेंट ने एसोसिएशन से वादा किया है कि हड़ताल के दौरान हुई सारी कार्रवाई वापस ली जाएगी। वहीं, हड़ताल अवधि को लीव की तरह माना जाएगा।
कॉलेज मैनेजमेंट लेगा कार्रवाई वापस
कॉलेज मैनेजमेंट ने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से वादा किया है कि सभी कार्रवाई वापस लेंगे। भोपाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Bhopal Junior Doctors Association Strike) के अध्यक्ष डॉ. हरीश पाठक ने बताया कि डीन और कॉलेज मैनेजमेंट से लंबी मीटिंग हुई। जिसके बाद हमें लिखित में दिया गया है कि कॉलेज काउंसिल हमारी संस्था के तीन पदाधिकारियों के विरुद्ध लिए गए एक्शन और उनके एडिशनल रजिस्ट्रेशन को होल्ड पर रखने को खारिज करते हुए मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में रिकमेंडेशन भेजेंगी।