BHOPAL. मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। घोषणाओं का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना लाने का पहले ही ही ऐलान कर चुके हैं। अब 1 मार्च को कमलनाथ ने कहा कि लाड़ली बहना योजना नाटक है। हमने कहा है कि अगर हमारी सरकार आई तो महिलाओं को 1500 रुपए देंगे।
मध्य प्रदेश में चुनावी साल है!!
लाड़ली बहना योजना में शिवराज सरकार महिलाओं को देगी 1 हजार रुपए। एक कदम आगे निकलकर कमलनाथ का ऐलान- हमारी सरकार आई तो महिलाओं को 1500 रुपए देंगे।
#MPBudget2023 #मध्यप्रदेश_बजट #MPBudget #MPNews @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/OLlEsJml6Z
— TheSootr (@TheSootr) March 1, 2023
क्या है लाड़ली बहना योजना?
योजना को 25 फरवरी को शिवराज कैबिनेट ने पास कर दिया है। योजना में महिला (बहन) किसी भी जाति, वर्ग से हो, उसे लाभ होगा। 23 साल से ज्यादा की महिला के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। योजना के आवेदन 5 मार्च से किया जा सकेगा। 1 मार्च को आए शिवराज सरकार के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
महिलाएं ऐसे कर सकेंगी अप्लाई
लाड़ली बहना में आवेदन बहुत सरल है। इसके लिए महिलाओं को कहीं नहीं जाना पड़ेगा। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी। फॉर्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में ये आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा। शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो आवेदन भरने के लिए शिविर लगाएंगे। अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे।
लाड़ली बहना योजना ये पात्र
- 23 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र की महिलाएं ही पात्र होंगी।
इन कैटेगरी में आने वाली महिलाएं योजना में शामिल नहीं हो पाएंगी
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।