भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना का महाआंदोलन, कई राज्यों से राजधानी पहुंचे करणी सैनिक, यूपी के राजा भैया होंगे मुख्य अतिथि

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना का महाआंदोलन, कई राज्यों से राजधानी पहुंचे करणी सैनिक, यूपी के राजा भैया होंगे मुख्य अतिथि

BHOPAL. मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनावी साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी भोपाल में 8 जनवरी रविवार को बड़ा आंदोलन है। एमपी राजस्थान समेत कई राज्यों से करणी सेना राजधानी पहुंची है। यहां वे जंबूरी मैदान में महाआंदोलन करेंगे। इसमें शामिल होने के प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बसों, कारों और ट्रेनों से राजपूत भोपाल पहुंचेंगे। इसके साथ ही देश के राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, छत्तीसगढ़ से भी राजपूत समाज और करणी सेना के लोग आंदोलन में शामिल होंगे।



10 लाख से ज्यादा राजपूत होंगे इकट्ठे



करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर साथियों के साथ जंबूरी मैदान पहुंचे। यहां राजस्थान से आए महिपाल सिंह मकराणा, जयपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी भी पहुंचे। कड़ाके की ठंड में मौजूद करणी सेना के कार्यकर्ताओं से महिपाल सिंह मकराणा ने कहा- ये विश्व का सबसे बड़ा इतिहास लिखा जाएगा। 10 लाख से ज्यादा राजपूत इस मैदान पर इकट्ठे होंगे। हर व्यक्ति को अपने साथियों को ये बताना है कि हमें कार्यक्रम की परमिशन मिल गई है। इस कार्यक्रम में सभी समाजों के लोग एकजुट हो रहे हैं।



ये खबर भी पढ़ें...



BJP की गुटबाजी के साये में ग्वालियर मेले का उदघाटन, सकलेचा ने सिंधिया को कहा माधवराव, परिवहन मंत्री ने शिवराज को कह दिया तोमर



कार्यक्रम में यूपी के विधायक राजा भैया होंगे मुख्य अतिथि



करणी सेना के आयोजित कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ से भी राजपूत समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे।



महाआंदोलन में मंत्रियों की एंट्री से गर्माई सियासत



करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पिछले छह- सात महीनों से भोपाल के जंबूरी मैदान पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कैम्पेनिंग कर रहे थे। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जाकर राजपूत समाज को 8 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। हफ्ते भर पहले राजपूत समाज के कुछ संगठनों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और राजपूत समाज की मांगों का ज्ञापन दिया।



5 जनवरी को सीएम हाउस में हुआ था क्षत्रिय समागम कार्यक्रम



इसके बाद 5 जनवरी को सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रानी पद्मावती का स्मारक बनाने का ऐलान करते हुए महाराणा प्रताप जयंती पर छुट्‌टी करने सहित करीब डेढ़ दर्जन घोषणाएं कीं। सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम को जीवन सिंह शेरपुर ने बीजेपी नेताओं का प्रोग्राम बताते हुए 8 जनवरी का कार्यक्रम और ज्यादा भीड़ के साथ करने का ऐलान कर दिया।


एमपी न्यूज Karni Sena performance Bhopal Karni Sena great movement Karni soldiers capital Bhopal Karni Sena movement on January 9 भोपाल में करणी सेना का प्रदर्शन करणी सेना का महाआंदोलन राजधानी भोपाल में करणी सैनिक 9 जनवरी को करणी सेना का आंदोलन