New Update
/sootr/media/post_banners/99d83151169e55da01d4cdc7b08451a7bbc6f3ca9659499a7fbce17bef2a47a5.jpeg)
BHOPAL. गणतंत्र दिवस के अवसर पर लायंस ऑफ भोपाल और अनुभूति ग्रुप के सहयोग से 26 जनवरी गुरुवार की शाम समन्वय भवन में देश भक्तिगीतों पर आधारित एक प्रोग्राम रखा गया है। कार्यक्रम का नाम मां तुझे प्रणाम है। कार्यक्रम समन्वयक लायन आशीष जैन ने बताया कि म्यूजिकल ग्रुप अनुभूति के कलाकार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का समय शाम 5:30 बजे से 7.30 बजे तक है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जेपी सिंह जोहर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी ओरिएंटल स्कूल है।
ये खबर भी पढ़िए...