भोपाल में कमिश्नर पर भारी सेज ग्रुप का रसूख, BMC के नोटिस पर भी यूनिकार्प ने बोर्ड से नहीं हटाया सेज-अपोलो हास्पिटल का नाम

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
भोपाल में कमिश्नर पर भारी सेज ग्रुप का रसूख, BMC के नोटिस पर भी यूनिकार्प ने बोर्ड से नहीं हटाया  सेज-अपोलो हास्पिटल का नाम

BHOPAL.राजधानी में शहर के नए इलाके में नगर निगम के साइन बोर्ड ( दिशा सूचक बोर्ड) पर बिना अनुमति सेज अपोलो हॉस्पिटल ( ApolloSage Hospital)  का नाम लिखे जाने पर भोपाल नगर निगम (BMC) कमिश्नर ने यूनिकॉर्प सॉल्यूशन (Unicorp Solution Pvt Ltd) कंपनी को नोटिस जारी किया है। बीएमसी के कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी (VS Chaudhary Kolsani IAS) ने इस बारे में विगत 23 दिसंबर को नोंटिस जारी कर शहर की प्रमुख सड़कों पर गैंट्री और साइन बोर्ड लगाने वाली कंपनी यूनिकॉर्प से स्पष्टीकरण मांगते हुए सभी बोर्ड से हटाए गए स्थानों का नाम फिर से लिखने के निर्देश दिए थे। हैरानी की बात ये है कि कमिश्नर के नोटिस के 12 दिन गुररने के बाद भी कंपनी मैनेजमेंट ने साइन बोर्ड से सेज अपोलो हॉस्पिटल का नाम नहीं हटाया है।



कलेक्टर ने जताई थी सेज-अपोलो का नाम लिखे जाने पर आपत्ति  



बता दें कि शहर में प्रमुख सड़कों पर सार्वजनिक महत्व की जगहों के नाम और उनकी दिशा बताने वाले कई साइन बोर्ड से कई महत्वपूर्ण स्थानों के नाम हटाकर सेज-अपोलो हॉस्पिटल के नाम की पट्टी लगाई गई है। ऐसा नए भोपाल के बावड़िया कला, ई-8 की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर लगे साइन बोर्ड पर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पर कलेक्टर अविनाश लवानिया (Avinash Lavania IAS) ने भी आपत्ति जताते हुए भोपाल नगर निगम प्रशासन को गैंट्री लगाने का कांट्रेक्ट लेने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। भोपाल में सेज अपोलो हॉस्पिटल बावड़िया कला, ई-8 इलाके में खोला गया है। इसका उद्घाटन 04 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। 



यह खबर भी पढ़ें






बीएमसी कमिश्नर ने यूनिकॉर्प को जारी किया था नोटिस 



कलेक्टर के निर्देश पर बीएमसी के कमिश्नर ने 23 दिसंबर 2022 को  मैसर्स यूनिकॉर्प साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप को नोटिस जारी किया। इसमें लिखा गया कि कंपनी को नागरिकों के जानकारी के लिए प्रमुख जगहों और उनके दिशा सूचक बोर्ड लगाने का अधिकार दिया गया है। कलेक्टर भोपाल के निरीक्षण में ये बात सामने आई है कि शहर में कई स्थानों पर लगे साइन बोर्ड पर निर्धारित जगहों के अलावा अपोलो-सेज हॉस्पिटल की पट्टी का लगा दी गई है। ये टेंडर और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है। अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि उक्त सभी साइन बोर्ड पर सेज अपोलो हॉस्पिटल का नाम लिखने के लिए हटाए गए पूर्व निर्धारित स्थलों का नाम फिर से लिखें। इस संबंध में तत्काल अपना स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत करें। इसके अलावा भविष्य में शहर में लगाए गए साइन बोर्ड पर इस प्रकार का कोई भी परिवर्तन करने से पहले नगर निगम प्रशासन की अनुमति अनिवार्य रूप से लें।



पीडब्ल्यूडी अपसरों के कहने पर लिखवाया नामः यूनिकॉर्प 



यूनिकॉर्प को बीएमसी का नोटिस जारी किए जाने के 12 दिन बाद भी साइन बोर्ड से सेज-अपोलो हॉस्पटिल का नाम न हटाने जाने पर कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि कंपनी को इस बारे में दूसरा नोटिस जारी किया जा रहा है। यदि उसने निगम प्रशासन के निर्देश पर अमल नहीं किया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर यूनिकॉर्प के संचालक गौरव कुलश्रेष्ठ का कहना है कि साइन बोर्ड पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के कहने पर ही सेज-अपोलो हॉस्पिटल का नाम लिखा गया था। इस पर नगर निगम प्रशासन आपत्ति पर उसे हाइड कर दिया है। उनका कहना है कि इंडियन रोड कांग्रेस के नियमों के अनुसार ही साइन बोर्ड पर हॉस्पिटल के नाम लिखे जाते हैं, जिससे शहर में एक्सीडेंट होने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद मिल सके।


ApolloSage Hospital Bhopal Unicorp Solution Pvt Ltd bmc notice to unicorp solution mandideep bmc commissnor bhopal अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल अपोलो सेज हॉस्पिटल साइन बोर्ड विवाद यूनिकॉर्प को बीएमसी कमिश्नर का नोटिस बीएमसी कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी आईएएएस ApolloSage Hospital Bhopal Sign Board Controversy