भोपाल: शिवराज आज UPSC में सफल कैंडिडेट का सम्मान करेंगे, कैंडिडेट बताएंगे सिलेक्शन का तरीका

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: शिवराज आज UPSC में सफल कैंडिडेट का सम्मान करेंगे, कैंडिडेट बताएंगे सिलेक्शन का तरीका

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार आज यानी 13 अक्टूबर को MP से UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) में चयन होने वाले युवाओं को सम्मानित करेगी। आज मध्यप्रदेश सरकार 'सफलता के मंत्र' नाम से कार्यक्रम कराने जा रही है जिसमें UPSC-2020 में सिलेक्टेड 37 में से 34 युवा UPSC की तैयारी करने वाले छात्रो को सफलता का मंत्र देंगे। भोपाल के मिंटो हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में छात्र ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। करीब 20 लाख छात्र इससे जुड़ेंगे। UPSC-2020 में सिलेक्ट युवा 1 घंटे तक छात्रों के सवालों के जवाब देंगे।

मिंटो हॉल में आज कार्यक्रम

UPSC-2020 में मध्य प्रदेश से रिकॉर्ड 37 युवा चयनित हुए हैं। राज्य सरकार आज इन सभी का सम्मान करेगी। UPSC की तैयारी करने वाले 200 छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के 5 लाख और उच्च शिक्षा विभाग के 15 लाख छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देख सकेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार, 13 अक्टूबर दोपहर 3 बजे करेंगे।

कहां-कहां से जुड़ सकेंगे लाइव प्रोग्राम में

youtube

  • jansamparkmp

facebook

  • @cmmadhyapradesh
  • @jansamparkmadhyapradesh
  • @schooledudeptmp

twitter

  • @cmmadhyapradesh
  • @jansamparkmp
Shivraj Singh Chauhan MP Government The Sootr 13 october UPSC 2020