/sootr/media/post_banners/e6fa31f63520245d0344c85e43a8567f06785010813015b89624fb1caab8c86e.png)
भोपाल. जहांगीराबाद इलाके में सुभाष नगर (subhash nagar) रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास का एक वीडियो 7 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में आधा दर्जन बदमाश तलवारों के साथ दिनदहाड़े सड़क पर जमकर उत्पाद मचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक युवक पर तलवार से हमला किया। मारपीट की यह घटना शुक्रवार के दिन की है।
समझौते को लेकर विवाद
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक अर्जुन नगर निवासी नौशाद उर्फ लूली और पप्पू पाउडर (Pappu powder) में पुराना विवाद है। दोनों बदमाश समझौते के लिए इकठ्ठा हुए थे। आरोपियों ने गुंडे से कहा- 500 रुपए दे दो और समझौता कर लो। लेकिन लूली इस शर्त पर राजी नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी पाउडर गैंग ने लूली पर तलवार से हमला कर दिया।
दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई
जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों ही बदमाश हैं। वह इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे पर आए दिन हमले करते हैं। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। थाना स्तर पर आरोपितों का पुराना रिकार्ड मंगाकर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत एक प्रस्ताव जिला कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।