भोपाल: जिम में पत्नी ने की पति और गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई, FIR दर्ज

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: जिम में पत्नी  ने की पति और गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई, FIR दर्ज

भोपाल. यहां के कोहेफिजा इलाके के जिम में एक पत्नी ने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को जमकर पीटा। यहां पत्नी ने पति को बुलेट पर गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते पकड़ लिया। फिटनेस सेंटर पर पहुंचते ही पति-पत्नी और वो के बीच में जमकर हाथापाई हुई। पति ने पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन लेकिन पत्नी ने एक नहीं सुनी। उसने प्रेमिका के बाल पकड़े और चप्पल मारनी शुरू कर दी। बीच-बचाव कर रहे पति को भी चप्पल से पीटा और उसके बाल नोंचे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से FIR दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, खानूगांव में रहने वाली उरबा शाहि (26) हाउसवाइफ है। उसने पति तलहा शमीम पर शक हुआ और पत्नी ने उसपर शक जाहिर किया कि तुम्हारा किसी से अफेयर चल रहा है। तलहा शमीम ने इससे इंकार कर दिया। उसने सफाई दी कि मैं किसी लड़की को लेकर नहीं घूमता। उरबा उसी दिन से पति का पीछा करने लगी। उरबा ने  पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बहन फिजा को साथ लिया।

15 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे दोनों बहनें सुजा फिटनेस सेंटर पहुंची। यहां उसका पति एक युवती के साथ बुलेट पर बैठकर मस्ती करता दिखा। उरबा का आरोप है कि उसने पति से कहा कि तुम इस लड़की को घुमाते हो, इस पर पति ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। इसमें उसका साथ उसकी गर्लफ्रेंड ने भी दिया। पत्नी ने शाहजहांनाबाद थाने में पति तलहा और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया।

गर्लफ्रेंड का दावा

छावनी रोड में रहने वाली युवती (गर्लफ्रेंड) ने पुलिस को बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे उसके दोस्त तलहा की पूर्व पत्नी उरबा और उसकी बहन फिजा आई। मुझे गालियां देने लगी। विरोध किया, तो उरबा ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे कई जगह चोटें आ गई। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया। थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

caught Bhopal beat them very badly she after that red handed husband and his girlfriend The Sootr video viral wife