कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बोले- एमपी में कांग्रेस सरकार बनी तो बेरोजगारों से नहीं लेंगे एक भी रुपया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बोले- एमपी में कांग्रेस सरकार बनी तो बेरोजगारों से नहीं लेंगे एक भी रुपया

BHOPAL. मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव में इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आए दिन मतदताओं को लुभाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के शुल्क को लेकर बड़ा दांव खेला है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों से कोई रुपया नहीं लेंगे। राजस्थान की कांग्रेस सरकार बजट में फैसला ले चुकी है। यही फैसला मध्यप्रदेश में भी लिया जाएगाी। इससे प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगारों को फायदा मिलेगा।




— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 11, 2023



शिवराज सरकार बंद करे बेरोजगारों से फीस लेना



पटवारी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि शिवराज सरकार बेरोजगारों से फीस लेना बंद करें, हम इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री से लिखित में भी मांग कर चुके हैं तो विधानसभा में भी मुद्दा उठाया है। इसके बावजूद सरकार बेरोजगारों से फीस वसूल रही है, ये सरासर गलत है।



सरकार बनी तो बेरोजगारों से नहीं लेंगे पैसे



कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही भर्ती शुल्क माफ होगा। कल राजस्थान सरकार का बजट आया है। जिसमें युवाओं से कोई भर्ती परीक्षा शुल्क नहीं लिए जाने का फैसला लिया गया है। इससे राजस्थान के 40 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। हम भी यह मांग प्रदेश में उठा रहे हैं, लेकिन फैसला नहीं लिया जा रहा है। मध्यप्रदेश के पास 500 करोड़ रुपए की एफडी है, जो बेरोजगारों के रुपए है। यह राशि उसी व्यापमं के पास है, जिस पर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं।



दोनों पार्टियों के अपने-अपने दांव



बीजेपी पूरे प्रदेश में जहां विकास यात्रा निकाल रही है और सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार के वादों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी मैदान संभाल रखा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ भी लगातार अपने तीखे बयानों से सरकार को घेर रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल और बेरोजगारों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।


कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पीसीसी चीफ कमलनाथ बेरोजगारों से नहीं लेंगे कोई शुल्क Congress MLA Jeetu Patwari राजस्थान में कांग्रेस सरकार PCC Chief Kamal Nath will not charge any fee from the unemployed Congress government in Rajasthan