लाडली लक्ष्मी उत्सव पर बड़ी घोषणा: MP में सभी कॉलेज छात्राओं को मिलेगी 25 हजार की स्कॉलरशिप

author-image
एडिट
New Update
लाडली लक्ष्मी उत्सव पर बड़ी घोषणा: MP में सभी कॉलेज छात्राओं को मिलेगी 25 हजार की स्कॉलरशिप

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार,14 अक्टूबर को लाडली लक्ष्मी उत्सव के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ने वाली सभी बेटियों को 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। डॉक्टरी और इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई का खर्च भी सरकार ही उठाएगी। नवमी के दिन लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में हुआ। इस कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजा के साथ की गई। MP में 21 हजार से ज्यादा बालिकाओं के अकाउंट में 6 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। CM ने लाडली लक्ष्मी पोर्टल शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसमें लाडली की पूरी जानकारी होगी। इस योजना का लाभ सरकारी के साथ निजी कॉलेज की छात्राओं को भी मिलेगा।

CM शिवराज का ऐलान

MBBS, BE, IIM और IIT जैसे कोर्स करने वाली छात्राओं की पूरी फीस अब सरकार देगी। इस कार्यक्रम से प्रदेश की लगभग 40 लाख बेटियां और परिजन वर्चुअली जुड़े। शिवराज ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना सिर्फ एक योजना नहीं है, यह मेरे भाव हैं। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाना जरूरी है। बेटियों को पूजना ही नहीं, बल्कि उन्हें बचाना और सबकी लाडली बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

करियर काउंसिलिंग, ट्रेनिंग, कोचिंग, जन्म के समय प्रमाण पत्र, पोषण और टीकाकरण का प्रबंधन भी किया जाएगा। बेटियों की ज्यादा संख्या वाले ग्राम पंचायतों को बेटी फ्रेंडली गांव घोषित किया जाएगा। प्राइवेट जॉब, प्रोफेशनल के अलावा बिजनेस स्थापित करने वाली छात्राओं के लिए ट्रेनिंग से लेकर लोन तक की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।

12वीं के बाद दो साल तक पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार देगी

शिवराज ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को और बेहतर बनाने के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। साल में एक दिन तय कर लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन करने का फैसला भी लिया गया है। शिवराज ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को बेहतर बनाने के लिए सभी लड़कियों के 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन और बिजनेस स्टडीज में कम से कम दो साल की पढ़ाई पूरी करने का खर्च सरकार देगी।

CM Shivraj Singh The Sootr Ladli laxmi festival 25 thousand scholarship