दमोह में बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी से मवेशी टकराने के चलते 3 डिब्बे पटरी से उतरे, पहिए निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंचे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी से मवेशी टकराने के चलते 3 डिब्बे पटरी से उतरे, पहिए निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंचे

Damoh. दमोह रेलवे स्टेशन पर सागर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी से कोई मवेशी टकरा गया जिससे चार पहियों का एक सेट अचानक मालगाड़ी के एक डिब्बे के नीचे से निकलकर दूसरे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया और करीब तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इस समय रेल यातायात बंद हो गया है। यदि रेल विभाग का कोई भी कर्मचारी दूसरे रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा होता तो उसे निश्चित ही जोखिम हो सकता था। 



मौके पर पहुंचा मेंटेनेंस दल




घटना सुबह 8 बजे की है। अचानक ही मालगाड़ी के चार पहिए गाड़ी से निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। रेल विभाग के अधिकारियों को खबर मिली तो सभी मौके पर पहुंचे हैं अब मालगाड़ी के उस डिब्बे को पहिए लगाकर ट्रैक पर लाने का काम चल रहा है। इस हादसे के बाद सभी यात्री ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक पूरी तरह बंद है। इस काम में घंटे का समय बीत गया है। अधिकारी कह रहे हैं कि करीब 2 घंटे और लगेंगे, लेकिन इसकी अभी संभावना नहीं दिख रही।




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पूर्णकालिक डीन की नियुक्ति क्यों नहीं हुई, हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य को नोटिस दिया



  • जेसीबी और क्रेन की ली जा रही मदद



    सहायक स्टेशन मास्टर जीडी अग्रवाल ने बताया कि सुबह अचानक मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतर गया और पहिए निकल गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से वापस लगाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक बंद है। कुछ ही घंटों में सब ठीक हो जाएगा। मालगाड़ी के ट्रैक पर एक मवेशी मृत पड़ा है, जिसे लेकर यह माना जा रहा था कि मवेशी की टक्कर के कारण डिब्बे डिस्टर्ब हुए हैं, लेकिन सहायक स्टेशन मास्टर अग्रवाल का कहना है कि मवेशी के टकराने से ऐसा नहीं हुआ है। अचानक डिब्बे पटरी से बाहर निकले हैं, जिससे हादसा हुआ है।


    दमोह में बड़ा रेल हादसा wheels came out and reached another track three coaches derailed cattle collided with goods train Big rail accident in Damoh दमोह न्यूज़ Damoh News पहिए निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंचे तीन डिब्बे पटरी से उतरे मालगाड़ी से टकराया मवेशी