गिरीश शर्मा, MORENA. मध्यप्रदेश के मुरैना में इन दनों बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां आए दिन कभी, तो कही लूट जैसी घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इस बार तो बदमाशों ने एक यात्री बस में ही धावा बोल दिया। दरअसल, गुरुवार को मुरैना से दिल्ली की ओर जाने वाली बालाजी ट्रेवल्स की स्पीपर कोच बस में 4 बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक बस में बंदूक से गोली दागना शुरू कर दिया। इस घटना से बस ड्राइवर के पैर में गोली लगी है, हालांकि इस घटना में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उन्होंने यात्रियों से लूटपाट की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
बस में 50 यात्री कर रहे थे सफर
बालाजी ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस संचालक मंटोला पंडित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बस में कुल 50 यात्री सफर कर रहे थे।
मेहगांव से चलकर दिल्ली की ओर बस जा रही थी, तभी स्लीपर कोच बस के ड्राइवर पर दिमनी थाना इलाके के खुर्द गांव के पास चार बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए और बस रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की फायरिंग की आवाज सुनकर यात्री डर गए और चिल्ला जोट होने लगी। ड्राइवर को पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े...
सीएम ने पुलिस अधीक्षक को हटाने दिया निर्देश
मुरैना जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि यहां पहले भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है। बीते सप्ताह में यहां हत्या, लूट, फायरिंग, चोरी जैसी घटनाओं की शिकायत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी किए थे। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुरैना में राज्य सरकार नया एसपी नही भेज सकी है, इस समय वैसे भी मुरैना जिला एसपी विहीन है ।
पैसे दो नहीं तो गाड़ी नहीं चलने देंगे
बस संचालक मंटोला पंडित ने दिमनी थाना पुलिस के पास की लिखित शिकायत में बताया कि इससे पहले भी बस को 7 से 8 नकाबपोश बस को रोककर पैसे की डिमांड कर चुके हैं। नकाबपोशियों ने कहा था कि यदि उन्हें पैसे नहीं देंगे तो वह मुरैना से दिल्ली रूट में बस नहीं चलने देंगे। गुरुवार को भी उन्होंने पैसे की डिमांड की थी, नहीं देने पर बंदूर से फायरिंग शुरु कर दियाद।