/sootr/media/post_banners/5b778cfee9ecb12ea0ac72e0d001c9aaf64eb0a8851ae184e8087921ba9465c5.png)
राजधानी के टीटी नगर थाने में थाना प्रभारी (TI) के एक कुख्यात बदमाश का जन्मदिन मनाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी की मौजूदगी में बदमाश का केक कटवाया गया। इतना ही नहीं प्रभारी ने खुद अपने हाथों से उसे केक भी खिलाया। इसके बाद थाना प्रभारी की खूब किरकिरी हुई और उनके खिलाफ एक्शन भी लिया गया।
DJ बजाने पर हुई थी बहस
बदमाश गोविंद उर्फ लक्की कुशवाहा के बर्थडे पर रात में DJ बजाकर जश्न मनाया जा रहा था। इसकी शिकायत थाने में की गई तो टीटी नगर के TI शैलेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करने को कहा। वहां मौजूद बीजेपी जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार भी थे। दोनों की बहस भी हुई। इसके बाद TI को हटाने की मांग बढ़ने लगी।
307 से लेकर अड़ीबाजी के मामले दर्ज
थाना प्रभारी ने जिस बदमाश का केक कटवाया उसके खिलाफ 307 से लेकर अड़ीबाजी का मामला दर्ज है। उसका तीन लक्की कुशवाहा के तीन अन्य साथी भी केक कटने के दौरान वहां मौजूद थे, उनके खिलाफ भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी के इस कृत्य को अपराधियों को शह देने के तौर पर देखा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।