देव श्रीमाली,GWALIOR. दो राज्य के चुनाव निपटते ही बीजेपी अगले वर्ष होने वाले एमपी के चुनावों की तैयारी में जुट गई है। वह बूथ जीता चुनाव जीता अभियान के तहत बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं को बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है । अगले चुनाव में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बंटवारे में सबसे अहम स्थान दिया गया है। उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से ज्यादा बूथ सौंपे गए हैं।
बीजेपी अध्यक्ष बोले, टीम बनकर काम करेंगे तभी बनेगी सरकार
बीजेपी के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि भाजपा का ध्येय है ‘‘बूथ जीता-चुनाव जीता और मेरा बूथ सबसे मजबूत’’। जब बूथ पर हम सभी टीम बनकर काम करेंगे तभी हमारी सरकार दोबारा बन पाएगी।
दो ध्येय वाक्यों पर आधारित है रणनीति
चौधरी ने बताया कि बीजेपी द्वारा सभी निर्वाचनों में मतदान केन्द्र को अपनी गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिंदु मानते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को दो ध्येय वाक्य दिए हैं, बूथ सबसे मजबूत और दूसरा बूथ जीता चुनाव जीता। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र को मजबूत बनाने हेतु ही पार्टी द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर त्रिदेव ( बूथ अध्यक्ष , महामंत्री एवं बी .एल. ऐ .) बनाये गए हैं जो बूथ समिति एवं पन्ना प्रभारियों के साथ पार्टी को सर्वव्यापी एवं सर्व स्पर्शी बनाने का कार्य सतत करते हैं।
मतदान केंद्र को इकाई मानने का प्रयोग फिर होगा
मतदान केन्द्र इकाई को और अधिक सशक्त बनाने एवं समन्वय को दृष्टिगत रखते हुए जिला ग्वालियर महानगर इकाई द्वारा वर्ष 2014 में किये गये प्रयोग को आगे बढ़ाते हुए इस बार सभी 944 बूथों पर रहने वाले वरिष्ठ नेताओं को स्वयं के बूथ का पालक बनाया है। ये सभी पालक अपने - अपने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर प्रदेश द्वारा तय करणीय कार्यों को करते हुए हर बूथ पर 51 फीसदी मत भाजपा को दिलाने हेतु संकल्पित होकर कार्य करेंगे।
जिले के किस नेता को दिए कितने बूथ मिले
चौधरी के अनुसार 944 बूथ के इलाकों में भाजपा के वरिष्ठ एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के निम्नानुसार बूथ एलॉट किये गए है
- नरेंद्र सिंह तोमर - 164,