BHOPLA. एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक 4 मार्च को हो रही है। इस बैठक में मंत्रियों के प्रभार के जिलों और खाली निगम-मंडलों के संबंध में चर्चा की संभावना जताई जा रही है, साथ ही साथ लाड़ली बहना योजना, बूथ विस्तारक अभियान पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कोर ग्रुप में शामिल वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री एवं पदाधिकारी भी मीटिंग में शामिल रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय भी बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटिक, प्रहलाद पटेल समेत राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद समेत ग्रुप सदस्य भी शामिल रहेंगे।
संगठनात्मक बैठक में में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इससे पहले बीजेपी की संगठनात्मक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक व जिला संयोजक शामिल हुए। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आदि ने संबोधित किया। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि बीजेपी के विचार, नीतियों और हमारी सरकारों के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कामों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का सबसे प्रभावशाली माध्यम हमारे विभिन्न प्रकोष्ठ है।
सिंधिया ने कमलनाथ पर साधा निशाना
बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को पहले मौका दे चुकी है। कांग्रेस जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतरी। अब प्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। मध्य प्रदेश के बजट की तारीफ की। इसके साथ ही मोदी सरकार के 9 साल में अभूतपूर्व कार्य को भी सिंधिया ने मीडिया के सामने रखा।