आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में बीजेपी पार्षद परमानंद योगी की गुंडागर्दी देखने को मिली। नाश्ता लेट मिलने पर पार्षद परमानंद योगी ने निगम कर्मचारी को गालियां दीं और मारपीट की। निगम कर्मचारियों ने जब इसके विरोध में काम बंद कर दिया तो निगम कमिश्नर एपीएस गहरवार उल्टा कर्मचारियों पर ही भड़क गए। उन्होंने नाराज होकर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को धमकी तक दे डाली।
बीजेपी पार्षद परमानंद योगी की गुंडागर्दी
रतलाम नगर निगम क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें जब नाश्ता मिलने में थोड़ी देरी हो गई तो बीजेपी पार्षद परमानंद योगी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कर्मचारी हेमंत बड़ोदिया को गालियां दीं और मारपीट करने लगे। इससे नाराज होकर कर्मचारी संघ ने काम बंद करके हड़ताल शुरू कर दी और आरोपी पार्षद के खिलाफ FIR कराई।
निगम कमिश्नर ने दी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को टर्मिनेट करने की धमकी
बीजेपी पार्षद परमानंद योगी की करतूत की वजह से कर्मचारियों ने कामबंद कर दिया। इससे नाराज होकर निगम कमिश्नर एपीएस गहरवार कर्मचारियों पर ही भड़क गए। उन्होंने कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को टर्मिनेट करने की धमकी दे डाली। एपीएस गहरवार ने कहा कि गुंडा है तू, टर्मिनेट कर दूंगा बता रहा हूं। इस पर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत सोलंकी ने कहा कि कर्मचारियों की लड़ाई लड़ रहा हूं, अगर इनकी लड़ाई लड़ने में आप मुझे टर्मिनेट करना चाहो तो कर दो पर इनकी लड़ाई लड़ूंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी पार्षद परमानंद योगी के खिलाफ SC-ST एक्स में केस दर्ज
बीजेपी पार्षद परमानंद योगी के खिलाफ सभी कर्मचारियों ने रैली निकाली और नारेबाजी की। कर्मचारियों ने काम बंद करके थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने परमानंद योगी के खिलाफ मारपीट की धारा और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।