BHOPAL. चुनावी साल में जातियों और वर्गों को साधने की कवायद में जुटी बीजेपी ने अब एक और दांव खेला है। 4 जातियों को साधने के लिए सरकार ने 4 नए बोर्ड बना दिए हैं। इसमें स्वर्ण कला बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, तेलघानी बोर्ड और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड बनाने के आदेश जारी किए गए। सीएम हाउस में हुई पंचायतों में इनके गठन को लेकर पहले ही घोषणाएं की गई थीं। 3 दिन पहले भोपाल के बीएचईएल में साहू समाज के सम्मेलन में सीएम ने तेलघानी बोर्ड के गठन का ऐलान किया था। चारों बोर्ड मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अधीन संचालित किए जाएंगे। बोर्ड में अध्यक्ष के साथ चार सदस्य शामिल किए जाएंगे।
किस तरह से काम करेंगे चारों बोर्ड
- बोर्ड में अध्यक्ष और चार सदस्य होंगे, इन्हें सरकार मनोनीत करेगी
ये खबर भी पढ़िए..
रजक समाज के आंदोलन से पहले ही बोर्ड!
रजक समाज ने 10 अप्रैल को सीएम हाउस घेरने का ऐलान किया है। समाज के लोग खुद को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर 8 और 9 अप्रैल को सेकंड स्टॉप स्थित बाबा साहब अंबेडकर मैदान पर उपवास का ऐलान किया है और उसके बाद सीएम हाऊस घेराव करना तय किया है। रजक समाज के इस शक्ति प्रदर्शन से पहले सरकार ने रजक समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया है।