MP में चुनावी साल में जातियों को साधने के लिए BJP ने बनाए 4 नए बोर्ड, स्वर्ण कला, रजक कल्याण, तेलघानी और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
MP में चुनावी साल में जातियों को साधने के लिए BJP ने बनाए 4 नए बोर्ड, स्वर्ण कला, रजक कल्याण, तेलघानी और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड

BHOPAL. चुनावी साल में जातियों और वर्गों को साधने की कवायद में जुटी बीजेपी ने अब एक और दांव खेला है। 4 जातियों को साधने के लिए सरकार ने 4 नए बोर्ड बना दिए हैं। इसमें स्वर्ण कला बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, तेलघानी बोर्ड और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड बनाने के आदेश जारी किए गए। सीएम हाउस में हुई पंचायतों में इनके गठन को लेकर पहले ही घोषणाएं की गई थीं। 3 दिन पहले भोपाल के बीएचईएल में साहू समाज के सम्मेलन में सीएम ने तेलघानी बोर्ड के गठन का ऐलान किया था। चारों बोर्ड मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अधीन संचालित किए जाएंगे। बोर्ड में अध्यक्ष के साथ चार सदस्य शामिल किए जाएंगे।



publive-image



publive-image



publive-image



publive-image



किस तरह से काम करेंगे चारों बोर्ड




  • बोर्ड में अध्यक्ष और चार सदस्य होंगे, इन्हें सरकार मनोनीत करेगी


  • बोर्ड का प्रशासनिक कामकाज मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड करेगा

  • चारों बोर्ड तेली समाज, रजक समाज, स्वर्णकार समाज और विश्वकर्मा समाज के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट, रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने, स्टार्ट अप, व्यवसाय, उद्यम के लिए लोन के इंतजाम करने की व्यवस्था को लेकर अपनी सिफारिशें सरकार को भेजेंगे।

  • सभी बोर्ड के पास विभाग के अधीन स्वतंत्र रूप से काम करने का अधिकार होगा

  • बोर्ड के पास कार्य संचालन के लिए नियम बनाने और आदेश जारी करने के भी अधिकार भी होंगे

  • मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के जरिए इन चारों बोर्ड को वित्तीय सहायता मिलेगी



  • ये खबर भी पढ़िए..



    MP में चुनाव को लेकर पंडोखर सरकार की बड़ी भविष्यवाणी, हेमंत कटारे को विधायक और मंत्री बनने का दिया आशीर्वाद



    रजक समाज के आंदोलन से पहले ही बोर्ड!



    रजक समाज ने 10 अप्रैल को सीएम हाउस घेरने का ऐलान किया है। समाज के लोग खुद को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर 8 और 9 अप्रैल को सेकंड स्टॉप स्थित बाबा साहब अंबेडकर मैदान पर उपवास का ऐलान किया है और उसके बाद सीएम हाऊस घेराव करना तय किया है। रजक समाज के इस शक्ति प्रदर्शन से पहले सरकार ने रजक समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया है।


    Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव BJP created 4 new boards Swarna Kala Board Rajak Kalyan Board Telghani Board Vishwakarma Kalyan Board बीजेपी ने बनाए 4 नए बोर्ड स्वर्ण कला बोर्ड रजक कल्याण बोर्ड