ग्वालियर में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला बोले- बीजेपी में सब ठीक नहीं, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा- पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला बोले- बीजेपी में सब ठीक नहीं, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा- पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. बीजेपी के अंदर आपसी बयानबाजी और गुटबाजी के बाद संगठन डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया है। बीजेपी सांसद केपी यादव की सिंधिया पर टिप्पणी और इमरती देवी के केपी यादव पर टिप्पणी करने के बाद आनन-फानन में चंबल संभाग के प्रभारी जीतू जिराती ने ग्वालियर में एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने बीजेपी नेताओं को तोलमोल कर बोलने की नसीहत दी है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ला ने कहा कि, अब बीजेपी में सब ठीक नहीं है। वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बालेंदु शुक्ला के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि, पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है।



सबको बोलने से पहले समझना चाहिए: जीतू जिराती




publive-image

चंबल संभाग के प्रभारी जीतू जिराती ने ग्वालियर में बीजेपी संगठन की बैठक लेते हुए।




ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रभारी जीतू जिराती ने कहा कि, सबको कुछ बोलने से पहले सोचना समझना चाहिए, फिर चाहें वो केपी यादव हों या इमरती देवी। सीनियर लोग हैं। कोई छोटा कार्यकर्ता भी बोलता है तो उसका पार्टी पर असर पड़ता है। ऐसे में सीनियर को बहुत समझकर बोलना चाहिए। कहां बोलना चाहिए इस बात का भी उनको चयन करना चाहिए। 



ये भी पढ़ें... 



ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस में जब तक दिग्विजय सिंह हैं तब तक BJP को कोई चुनौती नहीं



बीजेपी के अंदर अब गुडनेश नहीं रह गई: बालेंदु शुक्ला



कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और मुरैना जिले के प्रभारी बालेंदु शुक्ला ने कहा कि बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहले बढ़ावा दिया गया। सारे विधायकों को टिकट दिया गया। जो जीत गए उन्हें मंत्री बना दिया, जो हार गए उनको निगमों में बड़े-बड़े पद दे दिए गए। अब बीजेपी के 30-40 साल से कार्यकर्ता काम कर रहे थे वो अब नाक तक भर चुके हैं। अब वह खुलकर सामने आ रहे हैं। All is not Good in BJP, बीजेपी के अंदर अब गुडनेश नहीं रह गई है। उनके कार्यकर्ता भी खुलकर बातें कर रहे हैं। अब बैठकें हो रही हैं। पांच-छह महीने रह गए हैं। इन बैठकों से आम जनता का दिमाग बदलने वाला नहीं है। जब बीजेपी में गुटबाजी इतनी बढ़ गई है जिसे एकाध-दो मीटिंग से खत्म करना संभव नहीं होगा। बीजेपी के बुरे दिन आ गए हैं। अब उन्हें सत्ता से हाथ धोना ही पड़ेगा। 



ना कोई गुटबाजी है ना कोई बयानबाजी: प्रद्युम्न सिंह तोमर



कांग्रेस नेता बालेंद्रु शुक्ला के बीजेपी में गुटबाजी के बयान का पलटवार करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, ना कोई गुटबाजी है ना कोई बयानबाजी है। पार्टी का निर्णय ही अंतिम निर्णय है। हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं। बीजेपी का उद्देश्य सिर्फ राष्ट्र निर्माण है। राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य योजना बनती है उस पर हम काम करते हैं।



वीडियो देखें- 




ग्वालियर समाचार बालेंदु शुक्ला बोले बीजेपी में सब ठीक नहीं मध्यप्रदेश न्यूज जीतू जिराती ने ग्वालियर में बैठक ली बीजेपी चंबल संभाग की बैठक Balendu Shukla said all is not well in BJP Jitu Jirati held meeting in Gwalior Gwalior News BJP Chambal division meeting Madhya Pradesh News
Advertisment