रतलाम में कुत्ते के काटने पर 2 पक्षों में विवाद, बीजेपी नेता बलवंत भाटी ने कुत्तों को खाना खिलाने वाली महिला और उसकी बेटी को पीटा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में कुत्ते के काटने पर 2 पक्षों में विवाद, बीजेपी नेता बलवंत भाटी ने कुत्तों को खाना खिलाने वाली महिला और उसकी बेटी को पीटा

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी के खिलाफ मारपीट की शिकायत हुई है। महिला और उसके परिजन ने बलवंत भाटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरा मामला स्ट्रीट डॉग से जुड़ा हुआ है। गुलमोहर कॉलोनी में एक व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया था। जब वो व्यक्ति कुत्ते को मारने लगा तो महिला ने रोका क्योंकि वो कुत्तों को खाना खिलाती थी। इस बात पर विवाद बढ़ गया।



2 पक्षों के बीच हुआ विवाद



एक व्यक्ति को कुत्ते के काटने पर 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच में मारपीट हो गई। महिला ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी और कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लिखित आवेदन लेकर जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है। बलवंत भाटी गुलमोहर कॉलोनी के अध्यक्ष भी हैं।



गुलमोहर कॉलोनी में क्या हुआ था ?



गुलमोहर कॉलोनी में रात में करीब 9 बजे एक व्यक्ति को स्ट्रीट डॉग ने काट लिया था। जब वो व्यक्ति उस कुत्ते को मारने आया तो महिला अपरा खंडेलवाल ने विरोध किया। दोनों के बीच बहस बढ़ गई। कॉलोनी के अध्यक्ष बलवंत भाटी मौके पर पहुंचे और विवाद शांत करने की कोशिश की। महिला और व्यक्ति के परिजन के बीच हाथापाई हो गई।



महिला ने बलवंत भाटी पर लगाया आरोप



विवाद के बाद महिला अपने पति और बेटी के साथ थाने पहुंच गई। महिला का कहना है कि कॉलोनी में कुछ झगड़ा हो रहा था तो वो और उसकी बेटी देखने लगे। इस पर उनके पड़ोसी की पत्नी ने हमें अपशब्द कहना शुरू किया। जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो झाड़ू लेकर मेरी बेटी को मारने आईं। इसके बाद पड़ोसी और अध्यक्ष बलवंत भाटी ने मेरे पति का गला दबाया। मेरे साथ मारपीट की।



कुत्तों को खाना खिलाती हैं अपरा खंडेलवाल



बताया जा रहा है कि अपरा खण्डेलवाल स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती है। इसलिए आवारा कुत्ते उनके घर के आसपास रहते हैं। कॉलोनी के लोग भी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। आज भी कुत्तों ने 2 लोगों को काट लिया और विवाद थाने तक जा पहुंचा।



ये खबर भी पढ़िए..



लोकसभा में मोदी का राहुल पर निशाना- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं



बीजेपी नेता बलवंत भाटी क्या बोले ?



बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी का कहना है कि अपरा खंडेलवाल के परिवार से पूरी कॉलोनी परेशान है। कुत्तों को लेकर पूरी कॉलोनी अपरा के परिवार से परेशान है। मैं जब सो रहा था तो मेरे पास फोन आया क्योंकि मैं कॉलोनी का अध्यक्ष हूं। मुझसे कहा गया कि 2 लोगों को कुत्तों ने काट लिया है। यहां विवाद की स्थिति बन गई है। मैं जब वहां पहुंचा तो वहां अपशब्दों का उपयोग हो रहा था। जब मैंने मना किया तो महिला ने खींचकर मेरे कपड़े फाड़ दिए। मुझे मारने की कोशिश की। कॉलोनी वालों का कहना था कि ये महिला कभी भी किसी पर झूठा आरोप लगा सकती है। इसलिए पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया।


Controversy over dog bite in Ratlam महिला ने बलवंत पर लगाया आरोप बीजेपी नेता बलवंत भाटी पर मारपीट का आरोप कॉलोनी में विवाद रतलाम में कुत्ते के काटने पर विवाद woman accused Balwant BJP leader Balwant Bhati accused of assault dispute in colony