विदिशा में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ खाया जहर, चारों की मौत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विदिशा में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ खाया जहर, चारों की मौत

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। संजीव मिश्रा ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ जहर खाया। संजीव मिश्रा दोनों बेटों की गंभीर बीमारी से परेशान थे और सही इलाज नहीं मिलने के कारण उन्होंने पूरे परिवार और खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।



बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे संजीव मिश्रा



संजीव मिश्रा अपनी बीबी और 2 बच्चों के साथ विदिशा के बंटी नगर क्षेत्र में रहते थे। नगर पालिका में बीजेपी से पूर्व पार्षद रहे और वर्तमान में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे। संजीव मिश्रा एक भोजनालय भी चलाते थे जिसका नाम जनता भोजनालय था।



बेटे को थी मस्क्युलर डिस्ट्रोफी नाम की जेनेटिक बीमारी



पुलिस को स्पॉट पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसके मुताबिक संजीव के दोनों बेटों को मस्क्युलर डिस्ट्रोफी नाम की जेनेटिक बीमारी थी। बीमारी की वजह से परिवार 5 सालों से परेशान था। उन्होंने हरसंभव इलाज कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। परेशान होकर पूरे परिवार ने 6 से 7 बजे के बीच जहर खा लिया।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्वालियर में हुई अग्निवीर परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, 170 उम्मीदवारों में से 31 उत्तीर्ण, 28 को बुलाया



इलाज के दौरान चारों लोगों की मौत



संजीव मिश्रा, पत्नी नीलम मिश्रा, 13 साल का बेटा अनमोल और 7 साल के बेटे सार्थक ने जहर खा लिया। संजीव मिश्रा ने फेसबुक पर कमेंट किया था। जब इस बात की जानकारी उनके परिचितों को लगी तो उन्होंने विदिशा थाने में सूचना दी। पुलिस अधिकारी संजीव मिश्रा के घर पहुंचे। घर से सारे दरवाजे बंद थे। दरवाजे तोड़कर चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।



'शिकवा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं'




publive-image

संजीव मिश्रा ने 4 दिन पहले फेसबुक पर बीमारी को लेकर की थी पोस्ट





publive-image

संजीव ने जहर खाने के कुछ घंटों पहले फेसबुक पर की पोस्ट




संजीव मिश्रा ने अपनी फेसबुक आईडी से 4 दिन पहले एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने साफ लिखा था कि भगवान ऐसी बीमारी दुश्मन के बच्चों को भी ना दे। आज उन्होंने फेसबुक पर परिवार की तस्वीर के साथ एक पोस्ट की जिसमें लिखा था कि शिकवा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं भाग्य में नहीं था हमको मिला नहीं। यही पोस्ट देखकर परिचितों ने पुलिस को खबर की थी।


BJP leader eat poison in Vidisha eat poison along with wife and 2 children four people of a family died family was troubled by the son illness विदिशा में बीजेपी नेता ने खाया जहर पत्नी और 2 बच्चों के साथ खाया जहर एक परिवार के चार लोगों की मौत बेटे की गंभीर बीमारी से परेशान था परिवार