देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी में वापस लौटे प्रीतम लोधी ने शनिवार, 15 अप्रैल को ग्वालियर में बड़ा बयान दिया। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि वे बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और हम भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। मैं जल्द बाबा से मुलाकात करूंगा। बीजेपी में आने से पहले लोधी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठा चुके हैं।
प्रीतम के बदले सुर
प्रीतम ब्राह्मणों और कथावाचकों के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणिया करने के बाद विवाद में आए और बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलने वाले प्रीतम लोधी के सुर बीजेपी में लौटते ही एक दम बदल गए हैं। अब उन्हें ना तो शास्त्री से कोई शिकवा है ना गिला, बल्कि वे जल्द ही उनसे मुलाकात भी करने वाले हैं।
शास्त्री कर रहे है हिंदुत्व का काम
प्रीतम ने कुछ समय पहले तक दलित और पिछड़ों को कथावाचकों से बचने और धर्म के नाम पर गरीबों को लूटने का आरोप लगाया था। अब वे पूरी तरह यूटर्न ले चुके हैं। उन्होंने शनिवार, 15 अप्रैल को ग्वालियर में कहा कि कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री देश और हिंदुत्व के लिए काम कर रहे, मुझे उनसे अब कोई शिकायत नहीं है।
धीरेन्द्र शास्त्री बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं
लोधी ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और हम भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। फिर हम कहां जाएंगे। उनके साथ ही तो जाएंगे। उन्होंने अंबेडकर महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर जयंती मनाने के नाम पर केवल ढोंग कर रही है। कांग्रेस ने ही बाबा साहेब को संसद भवन में नहीं पहुंचने दिया गया था। अंबेडकर अगर उस समय संसद में पहुंच जाते तो स्थिति कुछ और होती। इसलिए मेरा मानना है कि अंबेडकर जयंती मनाने का कांग्रेस को अधिकार ही नहीं हैं और बीजेपी ने ही दलितों के कल्याण के लिए सही काम करके, उनको बराबरी का अधिकार दिया और इस महाकुंभ में हमारी सरकार बताएगी कि हमने उनके लिए क्या-क्या काम किए?