पूर्व सांसद की पत्नी अनुभा मुंजारे और कृषि मंत्री के करीबी दीपक जाट ने थामा ''हाथ'', बीजेपी विधायक के भाई भी हुए कांग्रेसी

author-image
Rahul Sharma
एडिट
New Update
पूर्व सांसद की पत्नी अनुभा मुंजारे और कृषि मंत्री के करीबी दीपक जाट ने थामा ''हाथ'', बीजेपी विधायक के भाई भी हुए कांग्रेसी

BHOPAL. मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक समीकरण बनने बिगड़ने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के हरदा, बालाघाट, नरयावली में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की है। 21 मई, रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय यानी पीसीसी में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के सामने बालाघाट से पूर्व सांसद की पत्नी अनुभा मुंजारे, हरदा से कृषि मंत्री के करीबी रहे दीपक जाट और बीजेपी से नरियावली विधायक के भाई हेमंत लारिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन की। वहीं सतना से पूर्व मंत्री सईद अहमद ने भी कांग्रेस का हाथ थामा।



कमलनाथ बोले- सिर्फ कांग्रेस नहीं आप सच्चाई का साथ दे रहे



पीसीसी में हजारों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के दौरान कमलनाथ ने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं, वे केवल कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं कर रहे, बल्कि सच्चाई का साथ दे रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को अब बहनें याद आ रही हैं, किसान याद आ रहे हैं, कर्मचारी याद आ रहे हैं। प्रदेश जानता है कि हमने अपनी 15 महीने की सरकार में किस सकारात्मकता के साथ काम किया। मैं चुनौती देता हूं एक ओर शिवराज जी आ जाएं और एक और मैं, हम अपनी 15 महीने की सरकार का हिसाब दे देंगे, लेकिन क्या आप 15 साल का हिसाब दे पाएंगे।



बालाघाट का बिगड़ सकता है सियासी समीकरण



बालाघाट जिले में मुंजारे परिवार का बड़ा राजनीतिक दखल है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अनुभा मुंजारे का बालाघाट सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकले भी शुरू हो गई हैं। अनुभा मुंजारे के कांग्रेस जॉइन करने पर बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन का बालाघाट से सियासी समीकरण बिगड़ सकता है। 2018 और 2013 में अनुभा मुंजारे बालाघाट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी और दोनों ही बार दूसरे नंबर पर रही है। इन चुनाव में कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही है। अनुभा बालाघाट से नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं। कंकर मुंजारे जनता दल से पूर्व सांसद रहे हैं। कुछ दिन पहले अनुभा मुंजारे और बेटे शांतुनु मुंजारे ने कमलनाथ से मुलाकात की थी, तभी से उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। अनुभा मुंजारे ने कहा कि मेरे बेटे शांतनु मुंजारे ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कांग्रेस की विचारधारा अच्छी है, मैं इसे आगे लेकर जाऊंगी।



बीजेपी विधायक के भाई ने 1 हजार समर्थकों के साथ जॉइन की कांग्रेस



publive-image



नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के चचेरे भाई डॉ. हेमंत लारिया ने अपने 1 हजार समर्थकों के साथ कांग्रेस जॉइन कर ली है। अब लारिया परिवार भी 2 दलीय राजनीति के लिए जाना जाएगा। दरअसल, हेमंत लारिया पार्षद का चुनाव लड़ना चाहते थे। उनकी इच्छा थी कि पार्षद बनकर वे मकरोनिया नगर पालिका के अध्यक्ष बनें। हेमंत ने विधायक के भाई प्रदीप लारिया से पार्षद का टिकट दिलाने के लिए काफी जोर लगाया, लेकिन वे टिकट नहीं दिला पाए। जिससे वे नाराज चल रहे थे। हेमंत लारिया ने कहा कि मैं महत्वाकांक्षी नहीं हूं। महत्वाकांक्षी तो वो लोग हैं जो एक ही सीट पर 20 सालों से एक ही जगह टिके हुए हैं।



हरदा में बीजेपी के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें



publive-image



हरदा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यहां कृषि मंत्री के करीबी रहे दीपक सारण ने 500 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का हाथ थामा है। दीपक सारण बीजेपी के पूर्व मंडी सदस्य और युवा मोर्चा संगठन सदस्य रह चुके हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल और दीपक सारण दोनों ही जाट समाज से आते हैं। हरदा विधानसभा में जाट समाज का सियासी दखल मायने रखता है, ऐसे में यहां बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी के 500 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में जॉइन कराने के दौरान हरदा से पूर्व विधायक आरके दोगने, किसान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष केदार सिरोही समेत हेमंत टाले, मोहन सांई, अभिजीत शाह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। दीपक सारण ने कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी दोनों में काफी अंतर है। हरदा ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश की बात करें तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पहलवान रोड पर बैठे हैं, देखा जाए तो सब परेशान हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



बीजेपी की बैठक में कांग्रेस छाई, मामा जी का सजेगा दरबार, दोष माध्यम का बज जाता है ''ढोल'', मुरली ने ''बाएं'' हाथ की छेड़ी तान



1 साल बाद पूर्व मंत्री ने वापस जॉइन की कांग्रेस



पूर्व मंत्री सईद अहमद ने 1 साल बाद वापस कांग्रेस जॉइन कर ली है। 15 जून 2022 को सईद अहमद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बसपा में शामिल हो गए थे। सईद अहमद ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि राजस्थान में आयोजित नव संकल्प शिविर में एक व्यक्ति, एक पद का नियम पारित हुआ था, लेकिन मध्यप्रदेश में ये नियम लागू नहीं किया गया। इससे आहत होकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि 1 साल के अंदर ही दोबारा कांग्रेस जॉइन करने के पीछे का कारण वे कांग्रेस और कमलनाथ की नीतियां ही बता रहे हैं। सईद अहमद ने कहा कि आज देश की जो हालत बने हुए हैं उनको कोई सुधार सकता है तो वो कांग्रेस पार्टी है। जो प्रदेश के साथ-साथ केंद्र में भी अच्छा काम कर सकती है।



वीडियो देखें- 




मध्यप्रदेश की राजनीति Madhya Pradesh Politics Anubha Munjare अनुभा मुंजारे BJP leaders join Congress Deepak Jat Hemant Laria Saeed Ahmed बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल दीपक जाट