सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल पर एफआईआर, निगम नेता प्रतिपक्ष चौकसे और पार्षद भदौरिया पर भी केस

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल पर एफआईआर, निगम नेता प्रतिपक्ष चौकसे और पार्षद भदौरिया पर भी केस

संजय गुप्ता, INDORE. राजधानी भोपाला में राजभवन घेरने से पहले कांग्रेस अपने नेता के ही गलत बयान से खुद घिर गई। बीजेपी नगराध्यक्ष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी चंद्रशेखर पटेल पर एफआईआर दर्ज करा दी है। बीजेपी नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ शिकायतकर्ता आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय से शुक्रवार शाम को मुलाकात की, जिसके बाद पटेल पर एफआईआर क्रमांक 219/2023 के तहत धारा 341, 294, 505 (2) एवं धारा 34  के तहत केस दर्ज कराया गया। साथ ही एक केस कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर बिना अनुमति धरना प्रदर्शन और बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग करने का भी दर्ज किया गया। इन दोनों कांग्रेस नेताओं पर विजयनगर थाने में प्रकरण क्रमांक 217/2023 धारा 188 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। भदौरिया वही नेता है जिन पर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी नेता चंदू शिंदे पर हमले के आरोप में केस दर्ज होकर गिरफ्तारी हुई थी, बाद में जमानत मिली थी। 





ये भी पढ़ें...





कांग्रेस नेता सेल्फी डालकर दें भोपाल जाने का सबूत; गांधी भवन में बैठक में उठी बात, नेता देवास से लौट आते हैं





बीजेपी के आरोप आपराधिक प्रवृत्ति का है पटेल





इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रणदिवे ने कहा कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना कांग्रेस सहित उनके कार्यकर्ताओं के मानसिक दिवालियापन और चाल चरित्र चेहरे को दर्शाता है। कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल आपराधिक प्रवृत्ति का होकर इस पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज है। बीजेपी सीएम के खिलाफ इस तरह की अभद्र बात बिल्कुल सहन नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी से हम इतना कहना चाहते हैं कि वह चंद्रशेखर पटेल जैसे गुंडा तत्वों को पोषित करना बंद करें और अगर कांग्रेस में थोड़ी भी नैतिकता बाकी है तो इस कृत्य के लिए उन्हें मुख्यमंत्री जी से माफी मांगी जाना चाहिए।





सुबह की थी विवादित टिप्पणी





उल्लेखनीय है कि शक्रवार सुबह सत्यसांई चौराहे पर हुए एक प्रदर्शन के दौरान पटेल ने लाड़ली बहन योजना को लेकर सीएम पर अभ्द्र टिप्पणी की थी। मंच से बोलते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की थी, जिस पर कांग्रेस ने तत्काल पल्ला झाड़कर उन्हें मौके से रवाना कर दिया था। बाद में उन्होंने बयान भी दिया कि गलती से यह बोल गए थे, जुबान फिसल गई थी। पटेल हीरानगर क्षेत्र में रहता है।



 



Indore News इंदौर न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज कांग्रेस नेता पर आरोप Comment on CM Shivraj Singh allegations on Congress leader BJP workers filed case सीएम शिवराज सिंह पर टिप्पणी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराया मामला