राजगढ़: गार्ड ऑफ ऑनर में राष्ट्रगान की धुन पर बैठे रहे BJP सांसद, दिग्विजय बोले- शर्म करो

author-image
एडिट
New Update
राजगढ़: गार्ड ऑफ ऑनर में राष्ट्रगान की धुन पर बैठे रहे BJP सांसद, दिग्विजय बोले- शर्म करो

राजगढ़. मध्यप्रदेश में राष्ट्रगान (National Anthem) का अपमान करने का एक मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राज्यपाल (Governer) को दिए जा रहे गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of honour) के समय राष्ट्रगान की धुन बज रही थी। इस दौरान सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े थे लेकिन राजगढ़ (Rajgarh) से बीजेपी (BJP) सांसद रोडमल नागर (Rodmal Nagar) कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। नियमों के मुताबिक, यह गार्ड ऑफ ऑनर के प्रोटोकॉल का उल्लघंन है। वहीं, सांसद पर पूर्व सीएम दिग्विजय (Digvijay Singh)) ने निशाना साधते हुए कहा कि रोडमल जी को राष्ट्रगान से क्या लेना देना। सांसद जी शर्म करो।

राज्यपाल के कार्यक्रम का वीडियो

राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल 28 सितंबर को राजगढ़ दौरे पर थे। यहां की नरसिंहगढ़ (Narsinghgarh) तहसील के गिलाखेड़ी गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम में विधायक कुंवर कोठार और राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे। इसी दौरान जब राज्यपाल कार्यक्रम के लिए आए तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए राष्ट्रगान की धुन बजी। जिसमें सांसद नागर बैठे हुए थे। 

राष्ट्रगान में खड़ा हुआ था- नागर

जब इस मामले में द सूत्र ने सांसद नागर से बात की तो उन्होंने बताया कि राज्यपाल और महामहिम की उपस्थिति से पहले हम लोग मंच पर पहुंच जाते हैं और जैसे ही राज्यपाल वहां आए तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था। वह तो सिर्फ गार्ड ऑफ ऑनर था और परिसर के बाहर था। जब राज्यपाल अंदर आए तो हम सभी लोग राष्ट्रगान के दौरान खड़े हुए थे। 

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस घटना पर ट्वीट करते दिग्विजय सिंह ने सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि 'रोडमल जी को राष्ट्र गान से क्या लेना देना। सांसद जी शर्म करो। दुख होता है मैं भी राजगढ़ का सांसद रहा हूं।' 

राजगढ़ सांसद सांसद नागर सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान राष्ट्रगान का अपमान guard of honour गार्ड ऑफ ऑनर National Anthem The Sootr dogvijay singh