जबलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले-देश में यात्राएं नेताओं के अहंकार के घमासान के लिए निकाली जा रही हैं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले-देश में यात्राएं नेताओं के अहंकार के घमासान के लिए निकाली जा रही हैं

Jabalpur. देश मे अब यात्राओं का दौर शुरू हो गया है पर यह यात्रा विपक्ष की एकता के समाधान की नहीं बल्कि नेताओं के अहंकार के घमासान के लिए निकाली जा रही है, यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में इन दिनों यात्राओं का दौर चल रहा है। बिहार में नीतीश कुमार समाधान यात्रा निकाल रहे हैं तो वही खड़गे जी भी बिहार मे अलग से यात्रा निकाल रहे हैं, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि देश मे यात्राओं का दौर चल रहा है।





यात्रा से विपक्ष को फायदा नहीं होने वाला-सुधांशु त्रिवेदी







भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यात्राओं के यात्री एक नए की तरफ जा रहे हैं, लेकिन इससे किसी भी तरह का उन्हें फायदा नहीं होने वाला। सुधांशु त्रिवेदी ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भगवान के नाम पर लोग अब राजनीति कर रहे हैं।







  • ये भी पढ़ें



  • जबलपुर में विधायक अजय विश्नोई ने सरकार पर कसा तंज, संस्कृति मंत्री के बहाने शिवराज पर साधा निशाना






  • राहुल गांधी पर भी साधा निशाना







    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जब यह यात्रा केरल से शुरू होती है तो एक ऐसे नेता को साथ में लेती है जिसने सड़क पर उतरकर बीफ पार्टी दी थी। तमिलनाडु मे जब यह यात्रा पहुंचती है तो एक ऐसे पादरी को जोड़ती है जो कि यह कहता है कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं कि देश की धरती अपवित्र है। यही यात्रा जब कर्नाटक पहुंचती है तो उनका कार्यकारी अध्यक्ष कहता है कि हिन्दू शब्द बहुत गंदा है, महाराष्ट्र मे आते है तो वीर सावरकर के विरुद्ध नफरत बोलने लगते हैं और गुजरात जाते नही है।



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज Sudhanshu Trivedi's taunt on Congress traveling in arrogance opposition will not get benefit सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर तंज अहंकार में निकल रही यात्राएं विपक्ष को नहीं मिलेगा फायदा