BHOPAL. भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के बयान पर हमला बोला है। वीडी शर्मा ने कहा कि महमूद मदनी भूल गए हैं कि भारत में रहते हैं, अरब देश या पाकिस्तान में नहीं। वीडी शर्मा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी को देशभक्त बताया।
'भारत आताताईओं और हमलावरों का नहीं हो सकता'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मदनी जिन लोगों का जिक्र कर रहे हैं उन्होंने भारत को लूटा है। भारत की संस्कृति और जमीन पर हमला किया है। इसलिए भारत आताताईओं और हमलावरों का नहीं हो सकता।
वीडी शर्मा ने की संघ प्रमुख और पीएम की तारीफ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है। वीडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों 24 घंटे भारत और मातृभूमि के विकास के लिए काम करते हैं। देश इन जैसे देशभक्तों का है ना कि विदेशी हमलावरों का है।
ये खबर भी पढ़िए..
मदनी ने विवादित बयान देकर बटोरी सुर्खियां
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी थीं। मदनी ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है। भारत जितना मोदी और भागवत का है, उतना ही मदनी का भी है।
'समान नागरिक संहिता सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं'
दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना महमूद मदनी ने दावा किया था कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और उकसावे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं है। हम केंद्र सरकार का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि देश की अखंडता सुनिश्चित होनी चाहिए और देश की सकारात्मक छवि कैसे निर्मित की जाए, इस पर चर्चा होनी चाहिए।