दमोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,महिला और तीन बच्चों सहित 5लोग झुलसे, नकली कंपनी का था गैस सिलेंडर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,महिला और तीन बच्चों सहित 5लोग झुलसे, नकली कंपनी का था गैस सिलेंडर

Damoh. दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात खाना बनाते समय  गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और सिलेंडर फट गया जिससे घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हे इलाज के लिए तत्काल बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन पांचों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। गैस सिलेंडर किसी नकली कंपनी का बताया जा रहा है जो 5 किलो का था। 



बता दें बटियागढ़ बस्ती के अंदर यह घटना घटित हुई है जब सुनीता पति वीरेंद्र राजपूत 45 वर्ष घर पर पांच किलो वाले गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी और परिवार के अन्य सदस्य आसपास बैठे थे। इसी दौरान जोर से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और पूरे घर में आग लग गई और वहां मौजूद महिला आग की चपेट में आ गई इसके अलावा उसका बेटा रणजीत पिता वीरेंद्र राजपूत 10 वर्ष, शालिनी पिता वीरेंद्र 17 वर्ष, शालू पिता वीरेंद्र  11 वर्ष, अवध रानी पति मूरत सिंह  65 वर्ष सभी लोग आग में झुलस गए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बैतूल में लावारिस नवजात को ग्रामीणों ने कुत्ते से छुड़ाया, अस्पताल में इलाज जारी, झाड़ियों में फेंका गया था नवजात



  • पड़ोसियों ने घर से बाहर निकाला




    ब्लास्ट होने और  परिवार के लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी को घर से बाहर निकाला और 108 की मदद से सभी को बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन सभी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जैसे ही आग से झुलसा परिवार जिला अस्पताल पहुंचा  डॉक्टर जावेद खान, डॉक्टर आरिफ खान, डॉक्टर उदय भास्कर रेड्डी, डॉक्टर ऐश्वर्य राजपूत, डॉ अनंत कुमार सहित जिला अस्पताल स्टाफ ने तत्काल सभी का इलाज शुरू कर वार्डों में भर्ती कराया। 



    बटियागढ़  थाना प्रभारी  मनीष मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के लिए सुनीता अपने बच्चों के साथ अपने मायके आई थी जहां गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हो गया, घटना की जांच की जा रही है कि सिलेंडर किस कंपनी का था और कैसे ब्लास्ट हुआ है। उधर घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है। 


    दमोह न्यूज़ नकली कंपनी का था गैस सिलेंडर 3 बच्चों सहित 5लोग झुलसे Damoh News गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट 5 people including 3 children scorched gas cylinder was of fake company Blast in gas cylinder