योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में बीएम कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने संगीन वारदात को अंजाम दिया। फेल होने से नाराज स्टूडेंट ने महिला प्रिंसिपल के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा 70 से 80 फीसदी तक जली है। वो चोइथराम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
पूर्व छात्र भी झुलसा
पूर्व छात्र का नाम आशुतोष श्रीवास्तव बताया जा रहा है। उसने फेल होने से नाराज होकर कॉलेज में पहुंचकर प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोपहर में करीब साढ़े 3 से 4 बजे के बीच घटी इस घटना में पूर्व छात्र भी झुलसा है। पूर्व छात्र 20 फीसदी जला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। खुद छात्र भी इसमें जल गया है।
ये खबर भी पढ़िए..
पूर्व छात्र ने लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि छात्र फेल होने से नाराज था। उसका आरोप था कि उसे जानबूझकर फेल किया गया है। कोविड के समय आशुतोष को फेल कर दिया गया था। इस पर वो गुस्से में था। सोमवार को प्रिंसिपल बेलपत्र तोड़ने गई थी। तभी छात्र मौके पर पहुंचा और प्रिंसिपल पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि छात्र पहले भी कॉलेज में चाकूबाजी कर चुका है और इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज हुई थी।