New Update
/sootr/media/post_banners/f19a01742217a14aefb21d6352a2c6cbb301d8fcb72d6b062cf81a34c009146b.jpg)
Dindori. एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) के जश्न(festivity) में डूबा हुआ है...तो दूसरी तरफ डिंडौरी(Dindori) से एक शर्मनाक तस्वीर(Embarrassing picture) सामने आई है...जहां पर अंतिम संस्कार के लिए शव को मुक्तिधाम तक जाने के लिए ट्यूब का सहारा लेना पड़ा...दरअसल जिले के ठाड़पथरा के रहने वाले विषमत नंदा की दिल का दौरा पड़ने से डिंडौरी जिला अस्पताल में मौत हो गई...जैसे ही एम्बुलेंस शव को लेकर बजाग जनपद क्षेत्र के पथरकूचा गांव पहुंची...लेकिन नर्मदा में बाढ़ आने से एंबुलेंस को आगे नहीं ले जाया जा सका...इसके बाद परिजनों ने शव को ट्यूब के सहारे मुक्तिधाम तक ले गए...जिसके बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सका...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #DindoriNews #AmritMahotsav #IndependenceDay #District Hospital #NarmadaRiver #Tube
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us