दमोह में बोलेरो और बाइक की टक्कर, ब्लास्ट के बाद जीप में लगी आग, दो लोगों की मौत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बोलेरो और बाइक की टक्कर, ब्लास्ट के बाद जीप में लगी आग, दो लोगों की मौत

Damoh. दमोह में  हटा- दमोह- पन्ना मार्ग पर 10 नवंबर की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो में आग लग गई, वहीं बाइक सवार दो लोग काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बोलेरो में अचानक ब्लास्ट के बाद इतनी भीषण आग लगी की आग की लपटें काफी दूर तक उठ रही थीं। सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पास ही टोल नाके से कर्मचारियों को बुलाया और अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का फिर प्रयास किया पर आग इतनी भीषण थी की किसी भी प्रयास में नहीं बुझी इसके बाद फायर ब्रिगेड वाहन बुलाया और इसके बाद आग बुझी, लेकिन तब तक बुलिरो आग में खाक हो गई थी। सूचना मिलते ही दमोह एसपी डीआर तेनीवार घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दोनो मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।



बताया जा रहा है  हटा से बाइक सवार दमोह की ओर जा रहे थे और बोलेरो दमोह से हटा की ओर आ रही थी।  इसी बीच कंजरा के पास यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान अनिल पिता राजाराम पटेल निवासी सुनावनी जिला पन्ना और दूसरे मृतक की पहचान सुदीप पिता पुरुषोत्तम पटेल निवासी सुनवानी जिला पन्ना के रूप में हुई है। इस घटना में बाइक भी बोलेरो में फंसी थी जो आग में जल गई। घटना जानकारी मिलते ही एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह,टीआई एचआर पांडे पुलिस बल के साथ पहुंचे थे।



जिला पंचायत सदस्य के बेटे की बताई जा रही बोलेरो



बोलेरो क्रमांक एमपी 34 सीए 3702 दमोह से हटा की ओर जा रही थी, यह वाहन बनगांव जिला पंचायत सदस्य बलराम पटेल के बेटे शुभम का बताया जा रहा है।  बोलेरो में कितने लोग सवार थे अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है।  वहीं आग लगने के बाद बोलेरो में कोई भी व्यक्ति पुलिस को मौजूद नहीं मिला देर रात पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोलेरो वाहन को सड़क से अलग करवा दिया है और बोलेरो चालक और बोलेरो की मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।


हटा के कंजरा गांव की घटना ब्लास्ट के बाद बोलेरो में लगी आग दमोह में बोलेरो और बाइक की टक्कर incident of Kanjra village of Hata Bolero fire after blast Bolero and bike collide in Damoh दमोह न्यूज़ Damoh News
Advertisment