दमोह के हटा में बोलेरो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 3 घायल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह के हटा में बोलेरो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 3 घायल

Damoh. दमोह जिले के हटा थाना अंतर्गत हटा दमोह मार्ग पर गुरुवार की देर रात बोलेरो एवं अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। जिससे बोलेरी में सवार तीन आरक्षक व दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के जिला अस्पताल लाया गया जहां दो आरक्षकों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना से हटा थाना स्टाफ में मातम छा गया है, पुलिस कर्मी इस घटना से स्तब्ध हैं। 



खाना खाने ढाबे गए थे पुलिस कर्मी



पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हटा थाना अंतर्गत हटा दमोह मार्ग पर एसबीएन कॉलेज के समीप गुरुवार की रात्रि हटा थाना में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला  निवासी ग्राम चंदेरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ एवं दूसरा आरक्षक नरेश अहिरवाल निवासी ग्राम राजा बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर अपने तीन अन्य साथियों जिसमें आरक्षक विमलेश  एवं राजेंद्र शुक्ला निवासी बाजना और शशांक गर्ग उर्फ डब्बू निवासी हटा के साथ खाना खाने के लिए हटा के समीप ही एक ढाबा में आए हुए थे। खाना खाने के बाद वह अपनी बोलेरो  वाहन से वापस हटा लौट रहे थे। इसी दौरान  विवेकानंद कालेज के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बोलेरो को  टक्कर मार दी जिससे इनकी गाड़ी सड़क किनारे नाले में गिर गई, जिससे आरक्षक सहित अन्य  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 



जबलपुर मेडिकल अस्पताल में तोड़ा दम




घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा इन सभी पांचों को पहले सिविल अस्पताल हटा लाया गया इसके बाद दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर आरक्षक राजीव शुक्ला एवं आरक्षक नरेश अहिरवाल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं आरक्षक विमलेश एवं दो अन्य का दमोह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी डीआर तेनीवार  द्वारा इस मामले में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


Damoh News दमोह न्यूज़ Bolero hit by unknown vehicle in Damoh's hat 2 policemen killed 3 injured in the accident दमोह के हटा में बोलेरो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत 3 घायल