Jabalpur. जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र की सड़कों पर घरेलू कामकाज करने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाले मुक्केबाज बाइकर को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ ही लिया। बाइकर को जब पुलिस ने दबोचा और उससे पूछताछ की तो वह नाबालिग निकला है। आरोपी धनवंतरी नगर इलाके का निवासी है, उसके पिता शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्त में लेकर जब पूछताछ की तो उसने महिलाओं को मुक्के मारने और अश्लीलता करने की बात भी स्वीकार की है।
साइको तो नहीं, यह पता लगा रही पुलिस
प्रारंभिक पूछताछ में नाबालिग आरोपी से पुलिस को ऐसा तो नहीं लगा कि वह किसी मानसिक बीमारी का शिकार है। फिर भी पुलिस परिवार वालों से पूछताछ के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है। करीब 15 महिलाओं को शिकार बनाए जाने की बात सामने आने के बाद पुलिस पर दबाव बना तब जाकर चंद घंटों में ही आरोपी को दबोचा गया। पुलिस कह रही है कि फिलहाल आरोपी की मानसिक स्थिति के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
एसपी से की शिकायत तब जाकर बनी बात
इलाके के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बाइकर का खौफ क्षेत्र की गरीब महिलाओं के मन में बैठ गया था। थाने की पुलिस से इस बात की शिकायत करने पर पुलिस का टालमटोल वाला रवैया ही सामने आ रहा था। जिसके बाद एसपी और एडीशनल एसपी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। हालात ये बन गए थे कि घरेलू कामकाजी महिलाएं सड़क पर डंडा लेकर चलना शुरू करने लगी थीं। हालांकि अब बाइकर के पकड़े जाने की खबर से सब राहत की सांस ले रही हैं।
रोज होने लगी थीं घटनाएं
बता दें कि पिछले 10 दिनों से इस बाइकर ने अचानक सड़कों पर कोहराम मचा रखा था। तड़के सुबह-सुबह यह बाइकर अपने खतरनाक मंसूबे के साथ सड़क पर बाइक दौड़ाता और महिलाओं से छेड़छाड़ करता और उन पर मुक्के बरसाकर चंपत हो जाता था। शुरूआत में तो कई महिलाओं ने चुप्पी साधकर किसी को बताया ही नहीं, लेकिन जब बात बढ़ने लगी तब जाकर पुलिस हरकत में आई।