Jabalpur. जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र और उसके आसपास मुक्केबाज बाइकर की दहशत है। यह बाइकर तेज रफ्तार बाइक चलाकर घूमता रहता है और अकेली टहलने वाली महिलाओं को निशाना बनाता है। बाइकर चलती बाइक से ही महिलाओं को मुक्का मारकर घायल कर देता है। खास बात यह है कि हमलावर महिलाओं को चेहरे पर वार नहीं कर रहा।
हेलमेट, ग्लब्स और आर्मर भी पहने रहता है आरोपी
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपी पेशेवर बाइकर्स की तरह काले कांच वाला हेलमेट, ग्लब्स और यहां तक कि आर्मर भी पहने रहता है। बाइक इतनी तेज गति से चलाता है कि अब तक कोई भी पीड़ित महिला उसकी बाइक का नंबर नहीं देख पाई है। यहीं नहीं मुक्केबाज बाइकर खास तौर पर महिलाओं को उस समय निशाना बनाता है जब रोड एकदम सुनसान रहती है। बाइकर ने अब तक 15 महिलाओं को निशाना बनाया है और हर पीड़ित महिला मेड का काम करने वाली निकली है।
बमुश्किल लिखी जा रही रिपोर्ट
एक तो यह बाइकर घरों में काम करने वाली मेड्स को निशाना बनाता है, जिस कारण कम पढ़ी-लिखी और गरीब महिलाएं थाने जाती ही नहीं। दो-तीन महिलाओं ने रिपोर्ट लिखाने की कोशिश भी की तो पुलिस ने बड़ी मिन्नतों के बाद रिपोर्ट दर्ज की और क्षेत्र में गश्त करने के आदेश निकाले हैं। हालांकि शुक्रवार को फिर एक महिला को बाइकर ने अपना शिकार बना दिया, जिससे घरों में काम करने वाली महिलाएं दहशत में हैं।
मानसिक रोगी तो नहीं यह बाइकर?
मनोचिकित्सक रचना सिंह के अनुसार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले मानसिक विकृति के शिकार होते हैं। या तो इनके साथ बचपन में कोई अमानवीय कृत्य हुआ होगा या फिर इनके मन में घृणा भरी होती है। खासकर एक वर्ग विशेष की महिलाओं को टारगेट करना, उसी नफरत का हिस्सा हो सकता है।