ग्वालियर : कर्ज चुकाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, होटल में सोता हुआ मिला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर : कर्ज चुकाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, होटल में सोता हुआ मिला

मनोज चौबे, Gwalior. ग्वालियर में लापता युवक खुद की ही किडनैपिंग का मास्टरमाइंड निकला। भितरवार के अनिल उर्फ भिंडा प्रजापति ने नौकरी के दौरान हुए कर्ज को चुकाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची थी। अनिल के ही फोन से परिजन से 2 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस को अनिल शिवपुरी के एक होटल में सोते हुए मिला।



17 मई को लापता हुआ था अनिल



अनिल के परिजन ने पुलिस से शिकायत की थी कि वो 17 मई मंगलवार को लापता हो गया था। सुबह साढ़े 4 बजे अनिल घर से मोहना में ईंट-भट्टे पर काम करने के लिए निकला था। इसके बाद वो लापता हो गया था। कुछ देर बाद परिजन के पास अनिल के फोन से कॉल आया और कहा गया कि अनिल को छोड़ने के बदले में 2 लाख रुपए की फिरौती का इंतजाम कर लें। घबराए हुए परिजन ने पूरी जानकारी पुलिस को दी।



पुलिस को होटल में सोता हुआ मिला अनिल



अपहरण की जानकारी मिलने पर भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे, बेलगढ़ा थाना प्रभारी शिशिर तिवारी पुलिस बल के साथ अनिल को खोजने में जुट गए। रानी घाटी में युवक की बाइक लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। उसका फोन भी कभी बंद और कभी चालू होता रहा। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से अनिल उर्फ भिंडा प्रजापति की लोकेशन ट्रेस कराई। लोकेशन मिलने पर पुलिस ने शिवपुरी में सर्चिंग की। पुलिस को अनिल उर्फ भिंडा प्रजापति शिवपुरी के एक होटल में सोता हुआ मिला।


MP News मध्यप्रदेश MP Gwalior ग्वालियर police पुलिस मध्यप्रदेश की खबरें खुलासा plan कर्ज Loan kidnap himself pay अपहरण की साजिश expose