सुखतवा पुल टूटा, हैवी-व्हीकल की बढ़ी परेशानी, 94 किमी का सफर बढ़ा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
सुखतवा पुल टूटा, हैवी-व्हीकल की बढ़ी परेशानी, 94 किमी का सफर बढ़ा

नर्मदापुरम. जिले में सुखतवा नदी के ऊपर बना 157 साल पुराना पुल ट्राले के वजन से टूट गया। जिसके बाद औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे पर हैवी व्हीकल प्रतिबंधित हैं। इन लोडिंग वाहन को नर्मदापुरम, सिवनी-मालवा, टिमरनी, चिचोली होते हुए बैतूल के रास्ते निकाला जा रहा है। अब नर्मदापुरम से बैतूल की जो दूरी 106 किमी थी, वह अब बढ़कर 200 किमी हो गई है। ऐसे में लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन करने वाले वाहन ड्राइवर-क्लीनर की परेशानी बढ़ गई है। मोटर के मालिक और ट्रांसपोर्टेशन दोनों उस अतिरिक्त किमी का खर्च देने से इंकार कर रहे। जिससे ड्राइवर-क्लीनर एनएच-69 पर इटारसी के पास दो-तीन दिनों से वाहन खड़े रखे हुए हैं।





दिन-रात खड़े हैं ड्राइवर



दिन-रात हाइवे पर जंगल में ड्राइवर-क्लीनर इस आस में समय गुजार रहे हैं कि पुलिस और एनएचएआई, उन्हें सुखतवा के रास्ते ही जाने देगी। दिया 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास करीब 50 से ज्यादा लोडिंग वाहन खड़े हैं। जो दिल्ली, आगरा, जयपुर से माल लेकर चैन्नई, मद्रास, तेलंगाना जाना चाहते हैं। 





दो दिन में परेशान हो रहे ड्राइवर



रास्ता बंद हो जाने की वजह से पिछले दो दिन से ड्राइवर परेशान हो रहे हैं। सभी को अपना-अपना सामान समय पर डिलीवर करना था। लेकिन वह ऐसा नही कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ सब्दी फल लेकर जा रहे चालकों को अब उनके सड़ने का डर सताने लगा है। इसके अलावा वह जंगल में परेशान हैं, खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है।


होशंगाबाद ब्रिज डैमेज MP News होशंगाबाद न्यूज हिंदी DRIVERS STUCK FOR 2 DAYS मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी नेशनल हाईवे जाम HOSHANGABAD NEWS IN HINDI नर्मदापुरम न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज Narmadapuram News BETUL NATIONAL HIGHWAY BLOCKED एनएचएआई HOSHANGABAD OVER BRIDGE DAMAGE Mp news in hindi हैवी गाड़ी संचालन बंदz NHAI