दमोह में फिटिंग का काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए जीजा-साले, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में फिटिंग का काम करते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए जीजा-साले, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर

Damoh. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक आठ में बुधवार की दोपहर दो युवक काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए जिन्हे गंभीर हालत में इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करंट की चपेट में आए बिजलीकर्मी आपस में जीजा और साले हैं। नवाब पिता चंद खान 35 वर्ष और रहीम पिता बाबू खान बुधवार सुबह नगर के वार्ड आठ में एक घर की फिटिंग का कार्य कर रहे थे। 



लोहे की रॉड लाइन से चिपक गई

दोनों एक घर में बिजली की फिटिंग का काम कर रहे थे, इसके बाद दोनों लोग बिजली कार्य करने  छत पर गए थे, वहां से हाईटेंशन लाइन निकली थी। इसी दौरान नवाब ने लोहे की राड उठाई जो धोखे से हाईटेंशन लाइन से टच हो गई जिससे उसे करंट लग गया और राड उसके हाथ में चिपक  गई तभी उसे बचाने के लिए रहीम ने उसे पकड़ लिया और दोनों लोग करंट में झुलस गए। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक और अन्य लोग छत पर पहुंचे तभी दोनों युवक जमीन में गिर पड़े थे। दोनों को गंभीर हालत में तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुच गई बाद में दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जबलपुर मेडीकल कालेज रेफर किया गया।




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में कैद हुआ बोरवेल तो महिलाओं ने तोड़ डाली पुलिस लाइन परिसर की दीवार, पुलिस ने दी लोगों को समझाइश



  • तेंदूखेड़ा सीबीएमओ डा. आरआर बागरी ने बताया कि दोपहर के समय दो युवक हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से झुलस गए। जिनका प्राथमिक इलाज करने के बाद जबलपुर रेफर किया गया है, वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।



    ट्रेन से घायल बुजुर्ग की हालत स्थिर




    इधर एक दिन पहले दमोह में ट्रेन से घायल हुए बुजुर्ग की जबलपुर मेडिकल अस्पताल में हालत स्थिर है। हादसे में बुजुर्ग का हाथ और पैर कट गया था। जिसे जबलपुर रेफर किया गया था। 

     


    गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर रहे थे फिटिंग का काम हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 2 लोग referred to Jabalpur in critical condition were doing fitting work 2 people came under the grip of high tension line दमोह न्यूज़ Damoh News