सतना में फोन नहीं उठाने पर देवर ने भाभी को जिंदा जलाया, महिला की हालत गंभीर; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सतना में फोन नहीं उठाने पर देवर ने भाभी को जिंदा जलाया, महिला की हालत गंभीर; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

राकेश पटेल, SATNA. सतना में पागलपन की एक अजीब घटना सामने आई है। मैहर के पहाड़ी गांव में गुस्साए देवर ने अपनी भाभी को जिंदा जला दिया जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। परिवारवालों ने तत्काल महिला को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मैहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर आईपीसी की धारा-307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



देवर ने भाभी को केरोसिन डालकर जलाया



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवर ने भाभी पर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाकर उसकी जान लेने की कोशिश की। सबसे पहले आरोपी ने अपनी भाभी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़का। इसके बाद माचिस की तीली जलाकर उसके ऊपर फेंककर मौके से फरार हो गया। वहीं महिला के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया और आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया।



फोन नहीं उठाने पर नाराज हुआ देवर



आग से झुलसी महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी देवर को उसे फोन कर रहा था लेकिन उस वक्त वो घर पर नहीं थी। उस समय वो किसी काम से पड़ोस में गई थी। जहां वो अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले गई थी। फोन घर पर ही था। जब वो वहां से लौटी तो मनीष गुस्से में वहां पहुंचा और फोन नहीं उठाने का कारण पूछने लगा। भाभी ने उसे समझाया लेकिन देवर कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं था और उसने गुस्से में केरोसिन का गैलन उठाया और भाभी के ऊपर तेल छिड़क दिया। तीली से आग लगाने के बाद वो फरार हो गया था।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें फोन नहीं उठाने पर जलाने की कोशिश देवर ने भाभी को जलाया सतना में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश lit on not picking up the phone brother-in-law burnt sister-in-law Woman burnt alive in Satna
Advertisment