जबलपुर में पत्थर पटककर युवक की नृशंस हत्या, तिलवारा के सगड़ा मैदान में मिली लाश, शव के पास शराब की बोतल बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में पत्थर पटककर युवक की नृशंस हत्या, तिलवारा के सगड़ा मैदान में मिली लाश, शव के पास शराब की बोतल बरामद

Jabalpur. जबलपुर के तिलवारा थाना इलाके के सगड़ा में एक मैदान में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने खून से सनी लाश देखी तो पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के जरिए मौके से कई सुराग कलेक्टर किए हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया युवक से मारपीट और धारदार हथियारों के जख्म उसके शरीर पर पाए गए हैं वहीं इस सब के बाद उसका सिर पत्थर से कुचला जाना पाया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। 



पुलिस ने बताया कि तिलवारा के सगड़ा मैदान में नीरज कुमार का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ है। मृतक चौकीताल का निवासी था। शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं युवक के संबंध में परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर की ग्रे आयरन फाउंड्री में तेजी से चल रहा शारंग तोप का निर्माण, 20 तोपें सेना के सुपुर्द



  • शव के पास मिली शराब की बोतल



    पुलिस को शव के पास ही शराब की खाली बोतल मिली है। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि शराब पार्टी के बाद युवक का अपने साथियों से विवाद हुआ हो, जिसके बाद यह वारदात की गई। हालांकि पुलिस को यह भी लग रहा है कि युवक का कत्ल कहीं और किया गया और बाद में उसकी लाश यहां फेंक दी गई। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही युवक की हत्या को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा। 



    क्षेत्रीय लोगों को नहीं लगी भनक




    क्षेत्रीय लोगों ने देर रात इलाके में किसी तरह का झगड़ा होने की कोई आवाज नहीं आने की बात कही है। लोगों का कहना था कि वैसे तो इलाका सुनसान है और किसी भी प्रकार का झगड़ा होने पर आवाज दूर तक सुनाई देती है। देर रात किसी प्रकार का कोई झगड़ा होने की आवाज नहीं सुनाई दी। 


    dead body found in Sagada Maidan Brutal murder of young man Jabalpur Crime News शव के पास शराब की बोतल बरामद जबलपुर क्राइम न्यूज़ सगड़ा मैदान में मिली लाश युवक की नृशंस हत्या bottle of liquor found near dead body