जबलपुर में सेल्फी लेते वक्त चल गई गोली, आंख के पास से छूकर निकली,अवैध पिस्टल रखने के जुर्म में पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में सेल्फी लेते वक्त चल गई गोली, आंख के पास से छूकर निकली,अवैध पिस्टल रखने के जुर्म में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके के प्रेमसागर में एक युवक को अवैध हथियार रखने का शौक महंगा पड़ गया। गैर लाइसेंसी अवैध पिस्टल लेकर सेल्फी खींच रहे युवक से अचानक गोली चल गई। गनीमत यह रही कि गोली उसकी आंख के निचले हिस्से को छूती हुई निकल गई। जिससे वह मामूली रूप से घायल भी हो गया। लेकिन जब अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक पर 336, 338 और 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 



गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को मसीह कंपाउंड प्रेम नगर निवासी रॉबिन जॉन उर्फ रॉबिन्सन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि रात ढाई बजे सेल्फी लेते वक्त अचानक पिस्तौल चल गई थी। जो उसकी दाहिनी आंख के नीचे रगड़ती हुई निकल गई थी। उसने पुलिस को बताया कि पिस्तौल अवैध रूप से रखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार कर लिया। 



कहां से खरीदी पिस्तौल इसकी चल रही पड़ताल



पूछताछ में रॉबिन्सन ने इस सवाल को अभी तक गोलमोल जवाब ही दिया है कि उसे अवैध पिस्तौल मिली कहां से। फिलहाल पुलिस इस बाबत पड़ताल कर रही है। पुलिस ने अवैध पिस्टल को जब्त कर लिया है, वहीं रॉबिन्सन पर मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया। 


आंख के पास से छूकर निकली सेल्फी लेते वक्त चल गई गोली पिस्तौल के साथ खेल पड़ा महंगा जबलपुर न्यूज पुलिस ने किया गिरफ्तार touched near eye Jabalpur News police arrested bullet fired while taking selfie Playing with pistol proved costly