विधायक प्रतिनिधि की दबंगई: सड़क पर तलवार से काटा केक, हवाई फायर भी किए

author-image
एडिट
New Update
विधायक प्रतिनिधि की दबंगई: सड़क पर तलवार से काटा केक, हवाई फायर भी किए

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा से भाजपा के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साध अपने बर्थडे पर कुसुम कॉलेज के सामने बीच सड़क पर केक काटते हुए दिखाई दिए। पहले तो उनके लोगों ने बीच सड़क पर टेबल सजाई फिर उसपर 6 केक रखकर तलवार से सारे केक को काटा। साथ ही साथ उसी तलवार से केक को खिलाया भी। इसी बीच एक युवक हवाई फायरिंग करता हुआ भी दिखा। इसके बाद विधायक जी ने एक हाथ में पिस्टल लेकर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर अपना फोटो और वीडियो शूट करवाया। जन्मदिन का ये वीडियो विधायक जी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया। हवाई फायरिंग और इस पूरी घटना की कोई भी जानकारी सिवनी-मालवा पुलिस को नहीं है।

पुलिस को मामले की भनक ही नहीं

ये वीडियो बुधवार रात यानी 08 सितंबर का बताया जा रहा है। राजेंद्र कुमार साध लोधा लोवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं। सिवनी-मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा विधायक प्रतिनिधि और भांजे भी हैं। गुरुवार यानी 09 सितंबर को उनका जन्मदिन है। बुधवार रात करीब 12.30 बजे उनके समर्थक, मित्र और परिजनों ने उनके जन्मदिन मनाया। वीडियो में एक लड़का हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। केक काटने के बाद राजेंद्र अपने समर्थकों को तलवार से ही केक खिलाते दिखे। जब TI जितेंद्र सिंह से इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र कुमार से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने हवाई फायर होने की बात से मना कर दिया और फोन काट दिया।

द सूत्र the sootr विधायक के प्रतिनिधि ने बीच सड़क पर की हवाई फायरिंग