दमोह में बुंदेला विद्रोह 1842 का नाट्य समारोह में हुआ मंचन, बुंदेलखंड की गुमनाम क्रांति को दर्शकों से रूबरू कराता नाटक

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बुंदेला विद्रोह 1842 का नाट्य समारोह में हुआ मंचन, बुंदेलखंड की गुमनाम क्रांति को दर्शकों से रूबरू कराता नाटक

Damoh. दमोह की नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच के द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन युवा नाट्य मंच के द्वारा नाटक बुंदेला विद्रोह का मंचन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची के द्वारा रचित व निर्देशित इस नाटक ने जहां लोगों को इतिहास की अनछुई घटनाओं से रूबरू कराया, वहीं आजादी की लड़ाई में बुंदेलखंड की माटी के सपूतों को अपनी आदरांजली भी कला के माध्यम से दी। नाटक की पृष्ठभूमि इतिहास की उन महत्वपूर्ण घटनाओं को समेटकर रची गई है जिसे इतिहास में उचित स्थान नहीं मिल सका। 



1857 से पहले ही धधक उठी थी क्रांति




दरअसल सन 1857 का विद्रोह भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में जाना जाता है, लेकिन उससे भी 15 वर्ष पूर्व सन 1841 में बुंदेलखंड की धरती पर अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का बिगुल बज गया था जो सन 1843 तक जारी रहा। अंग्रेजी शासन को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बुंदेली राजाओं के सुनियोजित एव संगठित विद्रोह को इस नाटक के माध्यम से दिखाया गया है। नाटक में क्रांति के अग्रणी नेता नरसिंहपुर हीरापुर के राजा हृदय शाह लोधी जो राजा के साथ अपनी जाति के मुखिया होने के अलावा समाज के अन्य वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हुए आव्हान पर समूचे बुंदेलखंड के समस्त जातियों के नागरिकों , किसानों , आस पास के राजाओ,जागीरदारों एवं प्रमुख लोगो ने  एक  साथ मिलकर इस क्रांति को आगे बढ़ाया। 




  • ये भी पढ़ें


  • पन्ना के देवेंद्र नगर महिला थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते पकड़े गए, पुलिस व लोकायुक्त पुलिस के बीच हुआ विवाद और मारपीट



  • 1857 में भी राजा हृदय शाह ने लिया था हिस्सा




    हांलाकि अंग्रेजों की फूट डालो राज करो  नीति और पैसों के दम पर अंग्रेजों ने बुंदेली सपूतों के अपने लोगों से ही इस क्रांति को कुचलवा दिया, लेकिन फिर भी यह क्रांति आजादी की उस क्रांति को जला गई जो आगे जाकर एक आग में बदल गई, और 15 वर्ष बाद सन 1857 के गदर में वे अपने साथियों के साथ पुनः रणक्षेत्र में कूदे और अपनी शारीरिक परेशानियों को दरकिनार कर सभी आजादी के परवाने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गए। 



    नाटक के निर्देशक व लेखक राजीव अयाची ने घटनाओं के ताने वाने को बहुत ही खूबसूरती से पिरोया है, और यह प्रयास किया है कि हर एक पात्र के साथ पूरा न्याय हो। इतिहास से जुटाई गई घटनाओं की जानकारी महत्वपूर्ण है, जिसमें निर्देशक की मेहनत दिखती है, इसके बाद भी पात्र दर्शकों के मनोरंजन से भी पीछे नहीं रहते है। बंुदेली संगीत व वाद्ययंत्र इस नाटक में भी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति व महत्व को बताते है। वहीं नाटक की जो बात उसे सबसे ज्यादा खास बनाती है, वह है बच्चों का शानदार अभिनय और आत्मविश्वास जो उन्हें किसी मंझे हुए रंगकर्मी के समकक्ष रखता है। 


    Damoh News दमोह न्यूज Bundela rebellion drama staged story of forgotten history rebellion happened before 1857 King Hriday Shah Lodhi बुंदेला विद्रोह नाटक का मंचन भुला दिए गए इतिहास की कहानी 1857 के पहले हुआ था विद्रोह राजा हृदयशाह लोधी