Damoh. दमोह जिला सहित समूचे बुंदेलखंड में अपनी पहचान बनाने वाले लोकगीत गायक आनंद दुबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार की रात हुई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बुंदेली लोकगायन का मंच सूना हुआ है। संस्कृति प्रेमी ही नहीं बल्कि आम लोग भी इस घटना से व्यथित हैं।
अज्ञात वाहन ने मार दी टक्कर
बता दें दमोह जिले के मगरोन गांव निवासी 45 वर्षीय बुंदेली लोकगीत कलाकार रविवार की रात अपनी बाइक से आ रहे थे। हटा बटियागढ़ मार्ग पर हारट टोल प्लाजा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना एसआई शेख सगीर,प्रधान आरक्षक जमीर खान को लगी उन्होंने मौके पर पहुंच कर आनंद को हटा अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।
- यह भी पढ़ें
सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपनी बुंदेली लोकगायकी के कारण समूचे बुंदेलखंड में लोगों के बीच उनकी अलग पहचान थी। उनकी मौत के बाद समूचे जिले में शोक की लहर है। बुंदेली लोकगीत गायकों ने दुबे की मौत को बुंदेली लोकगीत मंच को सूना कर देने वाला करार दिया है।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है वहीं अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए घटनास्थल के आसपास और टोल नाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस ने कलेक्ट कर लिए हैं। घटना देर रात की है लेकिन फिर भी पुलिस का दावा है कि जल्द ही सड़क हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा।