दमोह में सड़क हादसे में बुंदेलखंडी लोकगीत गायक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, दमोह जिले में शोक की लहर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में सड़क हादसे में बुंदेलखंडी लोकगीत गायक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, दमोह जिले में शोक की लहर

Damoh. दमोह जिला सहित समूचे बुंदेलखंड में अपनी पहचान बनाने वाले लोकगीत गायक आनंद दुबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार की रात हुई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बुंदेली लोकगायन का मंच सूना हुआ है। संस्कृति प्रेमी ही नहीं बल्कि आम लोग भी इस घटना से व्यथित हैं। 



अज्ञात वाहन ने मार दी टक्कर

बता दें दमोह जिले के मगरोन गांव निवासी 45 वर्षीय बुंदेली लोकगीत कलाकार रविवार की रात अपनी बाइक से आ रहे थे।  हटा बटियागढ़ मार्ग पर हारट टोल प्लाजा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना एसआई शेख सगीर,प्रधान आरक्षक जमीर खान को लगी उन्होंने मौके पर पहुंच कर आनंद को हटा अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह के नौरादेही अभयारण्य में गणना में 180 पक्षियों की मिली प्रजातियां, 6 राज्यों के छात्रों और जैव विविधता प्रेमियों ने की गणना



  • सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपनी बुंदेली लोकगायकी के कारण समूचे बुंदेलखंड में लोगों के बीच उनकी अलग पहचान थी। उनकी मौत के बाद समूचे जिले में शोक की लहर है। बुंदेली लोकगीत गायकों ने दुबे की मौत को बुंदेली लोकगीत मंच को सूना कर देने वाला करार दिया है। 



    सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस

    फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है वहीं अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए घटनास्थल के आसपास और टोल नाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस ने कलेक्ट कर लिए हैं। घटना देर रात की है लेकिन फिर भी पुलिस का दावा है कि जल्द ही सड़क हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा। 


    Damoh News दमोह न्यूज़ Bundelkhandi folk singer died in a road accident hit by an unknown vehicle wave of mourning in Damoh district सड़क हादसे में बुंदेलखंडी लोकगीत गायक की मौत अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर दमोह जिले में शोक की लहर