हादसा: हरदा-होशंगाबाद हाईवे पर नाली में उतरी बस, दबने से 15 महीने के बच्चे की मौत

author-image
एडिट
New Update
हादसा: हरदा-होशंगाबाद हाईवे पर नाली में उतरी बस, दबने से 15 महीने के बच्चे की मौत

हरदा. रात 9 बजे हरदा-होशंगाबाद हाईवे पर यात्री बस नाली में उतर गई। गांव सांवलखेड़ा के पास बस का संतुलन बिगड़ा और घर के सामने कच्ची नाली में उतर गई। इसमें एक महिला घायल हो गई और 15 महीने के मासूम की दबने से मौत हो गई। क्रेन की मदद से बस को नाली से बाहर निकाला गया।

तीन फीट की कच्ची नाली में गिरी बस

मां कृपा बस सर्विस रोज भोपाल से हरदा अपडाउन करती है। ग्रामीणों के घर के सामने करीब तीन फीट की कच्ची नाली थी। उस घर में शांतिबाई अपने पोते लव के साथ थीं। ओवरटेक करने में बस रॉन्ग साइड से पलटकर सड़क किनारे बने मकान के पास नाली में जा उतरी। घर के सामने कच्ची नाली है। महिला और बच्चा घर के सामने खड़े थे। बस हादसे के दौरान बच्चा और महिला उस कच्ची नाली में जा दबे। करीब डेढ़ घंटे बाद गेती फावड़े से खोदकर दोनों को निकाला गया।

भीड़ ने तोड़ं बस के कांच

हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने बस के सामने के कांच फोड़ दिए। हादसे के बाद बस से ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री उतरकर भाग निकले। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ एसडीएम फरहीन खान, एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, नायब तहसीलदार ललित सोनी भी मौके पर पहुंचे।

क्रेन की मदद से बस को निकाला

गहरी नाली में बस का अगला हिस्सा उतर गया था जिसके बाद करीब  एक घंटे तक मशक्कत के बाद महिला और बच्चे को 5 फीट गहरी नाली से खोदकर निकाला गया। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में यात्रियों को सुरक्षित निकाला। बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। रात 11.30 बजे क्रेन से बस को निकाल सड़क पर लाया गया।

Bhopal द सूत्र The Sootr Highway Accident हादसा crane हरदा-होशंगाबाद हाइवे नाली में उतरी बस क्रेन की मदद से बस को नाली से बाहर निकाला मां कृपा बस सर्विस harda hoshangabad sanwalkheda सांवलखेड़ा