राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी एक की मौत,  10  से ज्यादा घायल

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी एक की मौत,  10  से ज्यादा घायल

KATNI.शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में राज्य के अनेक भागों से लोग पहुंचे। इसी इसी क्रम में सवारियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जबलपुर के खूंडबल से बस शहडोल के लिए रवाना हुई थी। सुबह 10.30 बजे कटनी जिले में बस पलट गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरु कर दिया।  घायलों को कटनी जिला अस्पताल और सिहोरा व उमरिया के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बस में 35 से 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कटनी जिले के पान उमरिया के पास अचानक मोड़ पर यह बस पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार पर सबसे पहले स्थानीय लोग आगे आए। हादसे में ग्राम तपा खुड़ावल निवासी आशु कोल (22) की मौत हो गई है। राजेश कुमार मिश्रा (35) और राम किशोर पटेल (45) की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही कटनी कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पहुंचे।


Accident in Katni Katni accident news janajaateey gaurav divas bus overturned in katni कटनी में सड़क हादसा कटनी में बस पलटने से अफरातफरी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी कटनी में रोड एक्सीडेंट