जबलपुर में राज्य जनजातीय दिवस समारोह में शहडोल जा रही बस पलटी, 1 व्यक्ति की मौत,3 लोगों की हालत गंभीर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में राज्य जनजातीय दिवस समारोह में शहडोल जा रही बस पलटी, 1 व्यक्ति की मौत,3 लोगों की हालत गंभीर

Jabalpur. जबलपुर के मझौली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खुडावल से शहडोल जा रही बस पान उमरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे जिसमें से 10 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हुई है। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार लोग  मझौली के खुडावल से शहडोल के राज्य जनजातीय दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे थे।



जानकारी के मुताबिक पान उमरिया के पास अचानक मोड़ पर तेज रफ्तार बस पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए पान उमरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे में खुड़ावल निवासी 22 वर्षीय आशू कोल की मौत हुई है वहीं घायलों में सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा, सचिव राम किशोर पटेल व एक 

अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को उचित इलाज के लिए मेडिकल रेफर किया गया है। 



बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित हो रहा है कार्यक्रम



दरअसल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शहडोल में आयोजित राज्य जनजातीय दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंची हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने समस्त ग्राम पंचायतों से आदिवासी समाज के लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की प्रशासन की योजना थी। लेकिन जल्दबाजी में बसों के इंतजाम के दौरान बसों के फिटनेस पर कोई ध्यान 

नहीं दिया गया। जिसके चलते यह हादसा होना प्रतीत होता है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।



मृतक के परिजनों को मुआवजे का ऐलान



इधर सड़क हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 4 लाख रुपए की सहायता राशि मृतक के परिजनों को देने का ऐलान किया है वहीं जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 40 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी गई है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोंगों को रेडक्रॉस ने 15-15 हजार रुपए की सहायता देने की जानकारी दी है।




जबलपुर न्यूज राष्ट्रपति कर रही हैं शिरकत जनजातीय दिवस समारोह में जा रहे थे यात्री शहडोल जा रही बस पलटी Jabalpur News President is attending passengers going to Tribal Day celebrations Bus going to Shahdol overturned
Advertisment