जबलपुर में लाइव वीडियो बनाकर व्यापारी फांसी पर झूला, आर्थिक तंगी का दिया हवाला, एक दिन पहले मनाया था बर्थडे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में लाइव वीडियो बनाकर व्यापारी फांसी पर झूला, आर्थिक तंगी का दिया हवाला, एक दिन पहले मनाया था बर्थडे

Jabalpur. जबलपुर के मदनमहल थाना इलाके में खुदकुशी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एंब्रॉयडरी का काम करने वाले व्यापारी ने पहले मोबाइल से लाइव वीडियो ऑन किया और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पीएम के लिए भिजवाया और मोबाइल जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है। 




आर्थिक तंगी का दिया हवाला



दीपक खटवानी नाम के इस व्यापारी ने लाइव वीडियो में यह बयान दिया है कि काम धंधा बिल्कुल भी नहीं चल रहा है। कर्ज बढ़ता चला जा रहा है। आखिर वह ऐसे कैसे जी पाएगा। इतना कहकर उसने फांसी लगा ली। पूछताछ में भी पता चला है कि कोविड के बाद से वह काफी मानसिक तनाव में था। 



कल मनाया था जन्मदिन



पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दीपक अविवाहित था और अकेला ही रहता था। मृतक ने एक दिन पहले ही धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया था और जान पहचान वालों को इनवाइट भी किया था। जश्न के बाद उसने खुदकुशी कर ली। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है। 



वीडियो की जांच कर रही पुलिस




दरअसल पुलिस उक्त वीडियो की जांच कर रही है कि मृतक ने वीडियो फांसी लगाने के ठीक पहले बनाया या फिर वीडियो काफी दिन पुराना है। वहीं यह भी जांच की जा रही है कि व्यापारी किसी सूदखोर से कर्ज लेकर तो परेशान नहीं था। 





Businessman committed suicide by making live video जबलपुर न्यूज Jabalpur News कल मनाया था जन्मदिन आर्थिक तंगी का दिया हवाला लाइव वीडियो बनाकर व्यापारी ने किया सुसाइड celebrated birthday yesterday citing financial crisis
Advertisment