JABALPUR. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जनवरी को सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम में शहर के लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर विकास का एक साझा रोडमैप बनाएं और उस पर कार्य करें। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद आमजनों से लेकर विशिष्टजनों ने भी अपने सुझाव दिए। व्यापारी सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी नजर जबलपुर पर पड़ी है। यह बहुत सौभाग्य की बात है। अब जबलपुर बहुत तरक्की करेगा, क्योंकि आपका संकल्प हमेशा पूरा होता है। उन्होंने कहा कि जबलपुर में बजट की बड़ी दिक्कत है। यहां लगातार सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं। जमीनें बेचकर जो पैसा आ रहा है, वह यहीं रहना चाहिए। ऐसा न हो कि जमीनें जबलपुर में बिके और पैसा भोपाल या कहीं और चला जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से यदि एक रुपया भी जाएगा तो वहां से सवा रुपया वापिस आएगा, यह मेरा वादा है।
#Jabalpur के एक बड़े बिजनेसमैन सौरभ बड़ेरिया ने शहर के विकास के लिए सीएम @ChouhanShivraj के सामने प्रस्ताव रखा। #जबलपुर की बिक रही जमीनों और उनके पैसे को लेकर की ये अपील की।
@vdsharmabjp @BJP4MP @MPRakeshSingh
#JabalpurNews #jabalpur_city #MadhyaPradesh #mp #mpnews #TheSootr pic.twitter.com/4CcKqSfHMr
— TheSootr (@TheSootr) January 19, 2023
ऐतिहासिक बाजार यातायात की समस्या के कारण दम तोड़ रहा
डॉ. सुनील मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है। राजा सराफ ने कहा कि शहर के मध्यक्षेत्र का ऐतिहासिक बाजार यातायात की समस्या के कारण दम तोड़ रहा है। व्यापारी पलायन कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल इन समस्याओं के निदान के आदेश दिए।
ये खबर भी पढ़ें...
छोटे व्यापारियों के कल्याण के लिए कोष बनाया जाना चाहिए
डीआर जैसवानी ने कहा कि उद्योग जगत के लिए कोई बड़ी घोषणा की जानी चाहिए। अखिल मिश्रा ने कहा कि छोटे व्यापारियों के कल्याण के लिए कोष बनाया जाना चाहिए। डॉ. अमिता सक्सेना ने कहा कि हर माह महिलाओं की बीमारियों की जागरुकता के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। हिमांशु खरे ने कहा कि प्रदेश की पहली हर्बल मंडी यहां बनाई जानी चाहिए। पाटन के अभिषेक सिंह ने कहा कि मटर के परिवहन के लिए इस सीजन में विशेष ट्रेन चलाई जानी चाहिए।
डॉ. कौल इस उम्र में भी इतने सक्रिय हैं, आपका अभिनंदन
डॉ. कौल ने कहा कि हमने कुछ स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के जरिए इतना ट्रेंड कर दिया है कि वे उन बच्चों की पहचान कर सकते हैं, जिन्हें उपचार की जरूरत होती है। ऐसा ही बाकी के स्कूलों में भी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. कौल इस उम्र में भी इतने सक्रिय हैं, आपका अभिनंदन है और सुझाव पर अमल होगा।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, नंदनी मरावी, संजय यादव, संतोष बरकड़े, डॉ. जितेन्द्र जामदार, विनोद गोंटिया, आशीष दुबे, अंचल सोनकर, कैलाश गुप्ता, डॉ. अखिलेश गुमास्ता आदि उपस्थित थे।