खंडवा लोकसभा: उपचुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, EVM का किया परीक्षण

author-image
एडिट
New Update
खंडवा लोकसभा: उपचुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, EVM का किया परीक्षण

खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों में जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां जुटीं हुईं हैं वहीं अब आयोग भी चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को यहां ईवीएम मशीनों की जांच की गई। इसके बाद आयोग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीख की कोई घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में उप-चुनाव हो सकते हैं।

खंडवा लोकसभा में आठ विधानसभा सीटें

खंडवा लोस क्षेत्र में चार जिलों की आठ विधानसभा सीटें आती हैं। जिसमे खंडवा, पंधाना, पूनासा, बुराहनपुर, नेपानगर, बागली, भीकनगांव और बड़वाह है। अकेले खंडवा जिले के खंडवा, पंधाना और मांधाता विधानसभा क्षेत्र में ही 880 मतदान केंद्र हैं। इसके लिए आयोग के निर्देश पर 2640 ईवीएम सेट तैयार किए जाएंगे। फिलहाल जिला निर्वाचन विभाग के पास 2900 सेट ईवीएम और वीवीपीएटी उपलब्ध हैं। वहीं कोरोना जैसी स्थिति रही तो जिले में 150 और लोकसभा क्षेत्र में 500 उप मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यदि कोरोना का संक्रमण नहीं रहा तो 2367 मतदान केंद्रों पर ही उपचुनाव में मतदान होगा। लोकसभा उप-चुनाव में 15 जनवरी 2021 की गणना के अनुसार 1004509 पुरुष और 954854 महिलाएं हैं और 73 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

मध्य प्रदेश सांसद उपचुनाव खंडवा लोकसभा नंदकुमार सिंह चौहान