संजय गुप्ता, Indore. इंकमटैक्स रिटर्न भरने का काम शुरू हो चुका है। इस बार केंद्रीय बजट में आयकर में कई बदलाव किए हैं और इसमें कई जानकारियां ली जा रही है। इस वर्ष से वर्चुअल डिजिटल असेट (क्रिप्टो करेंसी) पर धारा 115 बीबीएच में करारोपण किया गया है। जिसके अंतर्गत वर्चुअल डिजिटल असेट्स के हस्तांतरण से होने वाली आय को सीधे 30 फीसद कर के दायरे में लाया गया है। नए रिटर्न फॉर्म में इस हेतु एक नया शेड्यूल दिया है, जिसमें इस शीर्षक के अंतर्गत होने वाली इंकम की विस्तृत जानकारी मांगी गई है। यह बात इंदौर में टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (टीपीए) द्वारा हुए सेमिनार में मुख्य वक्ता दीपक माहेश्वरी ने कही।
आयकर विभाग के पास करदाता की सभी जानकारी
इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी के जमाने में आयकर विभाग के पास करदाता के सभी लेन-देन, खरीदी-बिक्री की जानकारी, बैंक व अन्य संस्थानों के माध्यम से रियल टाइम में पहुंच जाती है। वहीं करदाता के एन्युअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट में भी यह जानकारी आती है कि आयकर विभाग के पास आपकी क्या-क्या जानकारी है? ऐसे में करदाता को चाहिए कि वह इस इन्फार्मेशन के आधार पर ही अपने रिटर्न दाखिल करें, नहीं तो नोटिस आने की पूरी संभावना है।
- यह भी पढ़ें
50 लाख से अधिक आय तो संपत्ति की जानकारी देना जरूरी
मुख्य वक्ता ने कहा कि जो करदाता किसी व्यवसाय से अपनी आय अर्जित नहीं करते उनके लिए बही खाते रखना जरूरी नहीं है। लेकिन यदि ऐसे किसी करदाता की वार्षिक आय 50 लाख से ऊपर हो तो उसे अपनी संपत्ति एवं दायित्व की सही जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न में भरना आवश्यक है। यदि वह इस संबंध में शेड्यूल ‘ए एल’ को नहीं भरता है या गलत तरीके से भरता है तो न केवल अपूर्ण रिटर्न के लिए नोटिस जारी हो सकता है बल्कि भविष्य में उसकी संपत्तियों को प्राप्त करने के लिए गए किए गए खर्चों का स्त्रोत संबंधी विवरण देने में करदाता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
शेयर बाजार की जानकारी के लिए भी अलग कॉलम
उन्होंने कहा कि अधिकांश व्यक्ति शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं। पूर्व वर्ष के आयकर रिटर्न में इंट्रा डे ट्रेडिंग के संबंध में डिस्क्लोजर की अलग से व्यवस्था नहीं थी, शेयर मार्केट के बढ़ते हुए ट्रांजेक्शन को देखते हुए इस वर्ष आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में इंट्रा डे ट्रेडिंग का अलग से प्रदर्शित करने के लिए फॉर्म में आवश्यक संशोधन किए हैं।
सेमिनार में पहुंचे थे सीए
सेमिनार का संचालन टीपीए के सचिव सीए अभय शर्मा ने किया। स्वागत अभिभाषण टीपीए अध्यक्ष सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने दिया। इस अवसर पर सीए अजय सामरिया, सीए सुनील पी जैन, सीए संकेत मेहता, एडवोकेट गोविन्द गोयल, सीए दिनेश गोयल, सीए एस आर तोतला सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।